सोनौली बॉर्डर: पति पर पत्नी का गला दबाकर हत्या का आरोप, मुकदमा दर्ज
सोनौली बॉर्डर: पति पर पत्नी का गला दबाकर हत्या का आरोप, मुकदमा दर्ज
आई एत न्यूज़ सोनौली डेस्क:
सोनौली कोतवाली क्षेत्र के ग्राम सभा महुअवा में शनिवार की रात रात को हुए संदिग्ध परिस्थितियों में विवाहिता की मौत के मामले में पुलिस ने 35 वर्षीय मृतका प्रमिला चौधरी के पिता रमाकांत चौधरी की तहरीर पर धारा 302 आईपीसी के तहत मृतका के पति अजय चौधरी के विरुद्ध मुकदमा दर्ज कर लिया है।
पुलिस के मुताबिक संदिग्ध परिस्थितियों में मरी प्रमिला के पिता रमाकांत चौधरी द्वारा पुलिस को दिए गए तहरीर में आरोप लगाया है कि उसके पति अजय चौधरी ने उसकी गला दबाकर हत्या कर दिया । पुलिस की जांच मे मृतक महिला के गले पर निशान भी पाए गए ।
जिस पर पुलिस ने अजय चौधरी के विरुद्ध धारा 302 आईपीसी के तहत मुकदमा दर्ज कर उसकी गिरफ्तारी की तलाश में जुट गयीहैं।
इस संबंध में कोतवाल सोनौली कुमार दिनेश कुमार तिवारी ने बताया कि मृतक के पिता की तहरीर पर हत्या का मुकदमा दर्ज कर आवश्यक कार्रवाई की जा रही है।
महाराजगंज उत्तर प्रदेश।