राष्ट्रीय पार्टी से विधान सभा नौतनवां से चुनाव लड़ सकते हैं हरिकेश पाठक
राष्ट्रीय पार्टी से विधान सभा नौतनवां से चुनाव लड़ सकते हैं हरिकेश पाठक
आई एन न्यूज नौतनवां डेस्क:
नौतनवां विधानसभा क्षेत्र 316 में इस बार 2022 का चुनाव काफी रोचक हो सकता है। आपको बताते दें कि त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव में लक्ष्मीपुर ब्लाक से ब्लाक प्रमुख पद पर दमदारी से दावा ठोंकते हुए सूबे में लक्ष्मीपुर ब्लाक प्रमुख चुनाव को चर्चा का विषय बनाने वाले हरिकेश चन्द्र पाठक इस बार किसी राष्ट्रीय पार्टी से नौतनवां विधानसभा क्षेत्र 316 से चुनाव लड़ सकते हैं। जिसको लेकर क्षेत्र में तरह – तरह की चर्चायें चल रही हैं। क्षेत्र के लोगों का राय जाना गया तो हजारों लोगों ने पूर्व विधायक व वर्तमान विधायक के अलावा तीसरे विकल्प की बात कही। जिसमें अधिकांश लोगों ने हरिकेश चन्द्र पाठक का नाम लेते हुए उनको तेज तर्रार व युवाओं का चहेता तथा जुझारू, कर्मठ व ईमानदार के साथ ही संघर्षशील बताया। अगर हम बात करें हरिकेश चन्द्र पाठक के राजनीतिक जुड़ाव की, तो एक पत्रकार के रूप में जनता के बीच में रहकर विभिन्न प्रकार सामाजिक कार्यों में निष्ठा व ईमानदारी के साथ सहयोग करते रहते हैं। बताते चलें कि हरिकेश चन्द्र पाठक ने अपनी माता को लक्ष्मीपुर ब्लाक का प्रमुख प्रत्याशी बना दिया। तो नौतनवां विधानसभा की राजनीति में भूचाल आ गया। आलम यह हुआ कि उनके लगातार बढ़ रहे जनाधार को देख कर नौतनवां विधानसभा की जनता को अपनी कठपुतली समझ चुके नेता उनको रोकने के लिए पक्ष-विपक्ष व दलीय सीमाएं तोड़ कर सभी पार्टियों के नेता एक मंच पर आ गए। जिसके बाद भी श्री पाठक अपने अटल इरादों के साथ अकेले सभी का सामना किया। हालांकि सभी दलों के नेता मिल कर ( डेलीगेट चुनाव ) ब्लाक प्रमुख चुनाव में उनकों हरा दिया। लेकिन अब हरिकेश चन्द्र पाठक ने अपनी इस फरियाद को लेकर जनता के बीच में जाने का मन बनाया है। जिसे लेकर उन्हें अपार जन समर्थन के साथ ही युवाओं का भरपूर सहयोग मिल रहा है। सभी दलों के नेताओं द्वारा गठजोड़ करके इनको चुनाव हराने को लेकर जनता के बीच में इनकी लोकप्रियता काफी बढ़ने के साथ ही युवा वर्ग के लोग इनको ज्यादा पसंद करने लगे हैं। वहीं लक्ष्मीपुर ब्लाक प्रमुख चुनाव में अपने अटल इरादों के साथ मजबूती से जमे रहने के कारण नौतनवां क्षेत्र में तीसरे विकल्प के रूप में इनका नाम लिया जा रहा है। वहीं हरिकेश चन्द्र पाठक की छवि युवा ब्राह्मण चेहरे के साथ ही सभी वर्गों में लोकप्रिय जाना जाता है। हरिकेश चन्द्र पाठक द्वारा सभी वर्ग के गरीबों व जरूरत मंदों के सहयोग करने की बात कही जाती है। जिसको लेकर पूर्व विधायक मुन्ना सिंह और वर्तमान विधायक अमन मणि त्रिपाठी से सीधा टक्कर होने की बात कही जा रही है। अब देखना यह दिलचस्प होगा कि क्या किसी राष्ट्रीय पार्टी से इनको टिकट मिल पाता है। जब इस सम्बन्ध में हरिकेश चन्द्र पाठक से बात की गई तो उन्होंने बताया कि नौतनवां विधानसभा की जनता को चंद लोग अपनी कठपुतली समझ चुके हैं। यदि किसी राष्ट्रीय पार्टी से चुनाव लड़ने का मौका मिलेगा तो अपने जन्मभूमि और कर्मभूमि नौतनवां विधानसभा के युवाओं की आवाज बुलंद करने के लिए चुनाव जरूर लडूंगा। वहीं किस पार्टी से चुनाव लड़ने की बात पर उन्होंने किसी पार्टी का नाम स्पष्ट नहीं करते हुए किसी राष्ट्रीय पार्टी से ही चुनाव लड़ने की बात कही। वहीं क्षेत्र के सन्तोष चौबे, सतीश पटेल, संजय त्रिपाठी, विनय मिश्र, अखिलेश चौबे, राघव पांडेय, रामसेवक यादव, वीरेन्द्र यादव, रामनरेश यादव, मृत्युन्जय मिश्र, राजेश राय, अवधेश पांडेय, हेमंत यादव, जब्बार अली, नरेन्द्र यादव, धीरेन्द्र यादव, पप्पू यादव, रामसूरत यादव, पप्पू चौधरी, सफीउल्लाह, जयहिन्द, करूणेश पांडेय, केदारनाथ पटेल, गोविन्द सहानी, गोपाल त्रिपाठी, केशव सिंह, सुदामा, मधुर श्याम, शैलेष, अमित, यशवंत यादव, दिनेश, वशिष्ठमुनि, अशोक पाठक, शकील, हनीफ समेत हजारों लोगों ने हरिकेश चन्द्र पाठक को भारी जनसमर्थन मिलने की बात कही है।
महाराजगंज उत्तर प्रदेश।