चेयरमैन नौतनवा बकरीद के मौके पर क्या कहे— देखें वीडियो
चेयरमैन नौतनवा बकरीद के मौके पर क्या कहे— देखें वीडियो
चेयरमैन नौतनवा ने बकरीद की दी मुबारकबाद पहले, मस्जिदों को कराया गया सेनेटाइज।
आई एन न्यूज़ नौतनवा डेस्क:
मुस्लिम समुदाय का महान पर्व बकरीद के अवसर पर सर्व धर्म को मानने वाले
गुड्डू खान चेयरमैन नौतनवा ने नगर के सभी मंदिर मस्जिदो को पूरी तरह से साफ सफाई कराकर मंदिर मस्जिदो को सेनेटाइज कराया गया और सभी को कोरोना गाइङ लाइन का पालन करते हुए नमाज अदा करने की अपील किया है।
आज बकरीद की पूर्व संध्या पर गुड्डू खान चेयरमैन नौतनवा ने बकरीद की सभी को मुबारकबाद देते हुए कहां की नौतनवा नगर की सभी मस्जिद मदरसों को पूरी तरह से स्वच्छ कर दिया गया है। साफ-सफाई से लेकर सैनिटाइज करा दिए गए हैं। पानी की व्यवस्था भी कर दी गई है। मस्जिद पर नवाजियों को किसी तरह की कोई दिक्कत नहीं होने पाएगा। उन्होंने यह भी कहा कि हमने मस्जिद के सभी मौलाना, उलमाओ से अपील किया है कि वह त्यौहार को बड़े ही शांति ढंग से और कोरोना गाइडलाइन का पालन करते हुए मनावे।
महराजगंज उ०प्र0।