चेयरमैन नौतनवा को ईदुलअजहा की मुबारकबाद देने जब पहुंचे मोहल्ले के बच्चे- तो जाने क्या हुआ
चेयरमैन नौतनवा को ईदुलअजहा की मुबारकबाद देने जब पहुंचे मोहल्ले के बच्चे-तो जाने क्या हुआ
आई एन न्यूज़ नौतनवा डेस्क:
गुड्डू खान अध्यक्ष नगर पालिका परिषद नौतनवा के आवास पर आज उन्हें मदरसा सहित मोहल्ले के बच्चों ने उनके घर पहुंच कर उन्हें बकरीद की मुबारकबाद दी।
इस मौके पर उन्होने सभी को मुबारकबाद दिया। इसके उपरांत श्रीखान मुबारकबाद देने आए अतिथियों का स्वागत करते हुए उन्हें पहले सेवई खिलाई और कुर्बानी के दावत में शरीक किया।
इस मौके पर बड़ी संख्या में नगर के गणमान्य नागरिक, व्यापारी, पत्रकार सहित तमाम लोग उपस्थित होकर चेयरमैन को ईद उल अजहा का मुबारकबाद देने के लिए उनके आवास पर सुबह से ही भीड़ लगी रही।
इस मौके पर गुड्डू खान चेयरमैन नौतनवा ने क्षेत्र और नगर के लोगों को ईद उल अजहा की बधाई दी और कहां की आज सुबह की बरसात से ईदगाह की जगह मस्जिदों में लोगों ने सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करते हुए नमाज अदा कर नगर में सुख समृद्धि देश में अमन चैन की दुआ मांगी गयी है।
महाराजगंज उत्तर प्रदेश।