प्रबंधक शिक्षको को अहैतुक सहायता नहीं तो आन्दोलन-सतीश चतुर्वेदी राष्ट्रीय अध्यक्ष
प्रबंधक शिक्षको को अहैतुक सहायता नहीं तो आन्दोलन-सतीश चतुर्वेदी राष्ट्रीय अध्यक्ष
आई एन न्यूज निचलौल डेस्क:
लोक जन समाज पार्टी (भारत) के राष्ट्रीय कोषाध्यक्ष श्रीमती जानकी चतुर्वेदी जी के नेतृत्व में आज
महराजगंज के उप नगर सिंदूरिया में एक बैठक निजी बिद्यालय प्रबंधकों पर बेरोजगारी के मडरा रहे बादल और भुखमरी को लेकर की गयी।
बैठक में पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष, राष्ट्रीय महासचिव, जिलाध्यक्ष महराजगंज, विधान सभा प्रभारी,निजी बिद्यालय प्रबंधक सहित तमाम लोग उपस्थित रहे।
बैठक में मुख्य रूप से प्राइवेट स्कूलों में शिक्षक से लेकर सभी कर्मचारी भूखों मरने के कगार पर है और जिन विद्यालयों में वाहन है उन लोगों को टैक्स की मार झेलना पड़ रहा है। ऐसे स्थिति में उत्तर प्रदेश सरकार को चाहिए कि सभी पीड़ित प्रबंधक, शिक्षक को अहैतुक धनराशि स्वीकृत करते हुए उन्हें उपलब्ध कराने का कार्य करें। उन्होने कहां की सरकार से पार्टी यह माँग करती हैं कि अगर अगस्त तक प्रबंधक सहित शिक्षकों पर सरकार ने कोई ठोस कदम उठा कर पहल नहीं किया तो लोजसपा (भा) सड़क पर उतर कर आंदोलन करने के लिए बाध्य होगी।