सोनौली बार्डर खोलने को लेकर राजनैतिक गलियारों में चर्चाओं का बाजार गर्म
सोनौली बार्डर खोलने को लेकर राजनैतिक गलियारों में चर्चाओं का बाजार गर्म
आई एन न्यूज सोनौली डेस्क:
भारत- नेपाल के अन्तरराष्ट्रीय महत्व का बार्डर सोनोंली खोलने को लेकर चर्चाओं का बाजार गर्म हो गया है। कयास लगाया जा रहा है की अगर नेपाल में वैश्विक महामारी कोरोना वायरस पर नियंत्रण रहा तो शीघ्र ही बॉर्डर खुल सकता हैं।
नेपाल सूत्रों से मिली खबरों के मुताबिक नेपाल में सरकार बदलते ही काफी कुछ बदलाव देखने को मिल रहा है। वर्तमान में नेपाल के राजनीतिक गलियारों में एक बार फिर भारत नेपाल की बॉर्डर खोलने पर चर्चाओं का दौर शुरू हो गया है। लोगों का मानना है कि अगर नेपाल के विभिन्न पर्यटक नगरो में कोरोना संक्रमण नियंत्रित रहा तो भारत नेपाल के बॉर्डर को खोले जाने की संभावना अधिक हो गयी है।
बता दें कि वैश्विक महामारी कोरोनावायरस के कारण लगभग 2 वर्षो से भारत नेपाल सीमा पर त्नाक डाउन लगा हुआ है। जिसके कारण यात्री वाहनों का आवागमन पूरी तरह से ठप है। भारतीय पर्यटक न नेपाल जा सकते हैं और न आ सकते हैं । पर्यटकों के नेपाल में प्रवेश पर पूर्ण रूप से नेपाल सरकार ने प्रतिबंध लगा रखा है। जिसके कारण नेपाल का पर्यटन क्षेत्र पूरी तरह से ध्वस्त हो गया है। पर्यटन व्यवसाय से जुड़ा प्रत्येक व्यक्ति खासा परेशान है।
रूपंदेही जिले के मंत्री संतोष पांडे से भी इस संबंध में बात किया गया तो उन्होंने कहा कि अगर सब कुछ ठीक-ठाक रहा तो शीघ्र ही भारत नेपाल बॉर्डर से लॉकडाउन समाप्त हो जाएगी इसके लिए पूरा प्रयास किया जा रहा है।
महाराजगंज उत्तर प्रदेश।