हियुवा ने मनाया पंडित चंद्रशेखर आजाद की 115 वी जयंती

हियुवा ने मनाया पंडित चंद्रशेखर आजाद की 115 वी जयंती

हियुवा ने मनाया पंडित चंद्रशेखर आजाद की 115 वी जयंती
आई एन न्यूज नौतनवा डेस्क:
भारत की आजादी के लिए अपने प्राणों का बलिदान देने वाले महान क्रांतिकारी पंडित चंद्रशेखर आजाद की 115 वी, जयंती हिंदू युवा वाहिनी के कार्यकर्ताओं ने नौतनवा स्थित संगठन कार्यालय पर उनके चित्र पर पुष्प अर्पित कर मनाया।
कार्यक्रम को संबोधित करते हुए हिंदू युवा वाहिनी की जिला अध्यक्ष नरसिंह पांडे ने कहा कि 23 जुलाई 1906 गरीब ब्राह्मण परिवार सीताराम तिवारी के घर के भावरा नामक गांव में पैदा हुए और सन 1921 में 15 वर्ष की कम आयु में ही अंग्रेजो के खिलाफ चलाए जा रहे असहयोग आंदोलन में हिस्सा लिया था। भारत माता के वीर सपूत पंडित चंद्र शेखर आजाद के मन में छोटी सी उम्र में ही ब्रिटिश शासन की दमनकारी नीति और उनकी क्रूरता के खिलाफ विद्रोह की भावना पैदा कर दी उन्होंने एक नारा दिया था कि मैं आजाद हूं आजाद ही रहूंगा और आजाद ही मरूंगा, उन्होंने प्रण कर लिया था कि कभी वह अंग्रेजों के हाथ नहीं आएंगे उन्होंने यह भी कहा था कि चिंगारी आजादी की सुलगती मेरे जिस्म में है, इंकलाब की ज्वाला ए लिपटती मेरे, बदन में है मौत जहां स्वर्ग हो वह मेरे वतन में है कुर्बानी का जज्बा जिंदा मेरे कफन में है ।
पंडित चंद्रशेखर आजाद द्वारा कही उपरोक्त पंक्तियां आज भी मेरे अंदर ऊर्जा पैदा करने का कार्य करती हैं उन्होंने जो व्रत लिया था कि जिंदा किसी सिपाहियों के हाथ कभी नहीं लगूंगा तो वास्तव में वह कभी सिपाहियों के हाथ नहीं लगे उनकी वीरगाथा आज भी देशवासियों के लिए प्रेरणा स्रोत है ब्लॉक संयोजक राधेश्याम गुप्त ने कहा कि जो उन्होंने प्रण किया था अपने अंतिम समय तक वह अंग्रेज सिपाहियों के हाथ नहीं लगे अंग्रेजों से लोहा लेते हुए उन्होंने अपने रिवाल्वर मे बची एक गोली से अपने आप को मार कर जीवन की अंतिम सांस ली थी कार्यक्रम की अध्यक्षता संगठन के ब्लॉक अध्यक्ष जगदीश साहनी ने की इस अवसर पर हिंदू युवा वाहिनी के ओमप्रकाश वरुण अंशुमान रामप्रसाद, राधेश्याम यादव, रामप्रसाद चौधरी मुकेश यादव सभासद राजू गुप्ता, राजकुमार नायक, हरिलोधी आदि लोग मौजूद रहे।

How useful was this post?

Click on a star to rate it!

Translate »
  1. ब्रेकिंग न्यूज़: ऊ०प्र०- जिले की हर छोटी बड़ी खबर लाइव देखने के लिए
  2. जुड़े रहे इंडोनेपालन्यूज़ के फेसबुक पेज से, शहर के हर छोटी बड़ी खबर हम आपको लाइव दिखाएंगे