शिवम पहुंचे सियरहिया, जाना कुशल क्षेम, सफाई कर्मचारियों को लगाए फटकार
शिवम पहुंचे सियरहिया, जाना कुशल क्षेम, सफाई कर्मचारियों को लगाए फटकार
आई एन न्यूज सोनौली डेस्क:
आदर्श नगर पंचायत सोनौली के लोगों का कुशल क्षेम जानने के लिए शिवम त्रिपाठी अध्यक्ष नगर पंचायत सोनौली प्रतिनिधि ने आज शुक्रवार की सुबह 6 बजे सियरहिया गांव की एक बुजुर्ग महिला की एक फोन पर गांव में पहुंच गए और उसका हालचाल जाना।
वार्ड न.3 शास्त्री नगर के टोला नौनिया, रेहरा एवं वार्ड नं 1अम्बेडकर नगर के शिमालीपुर में पहुंचकर अपने देव तुल्य जनता और अपने कार्यकर्ताओं से मिले। गांव में शिवम ने बड़े बुजुर्गों का एवं महिलाओं का पैर छूकर आशीर्वाद लिया। जिस पर सभी ने दिल खोलकर उन्हें आशीर्वाद प्रदान किया।
वार्ड के कुछ लोगों ने सफाई व्यवस्था की शिकायत की जिस पर शिवम ने तत्काल नगर के सफाई सुपरवाइजर को बुला कर उन्हें कड़ी फटकार लगाई और कर्मचारियों से साफ सफाई कराया।
इस मौके पर मुख्य रूप से सभासद अफरोज खान ,पुजारी भगत ,विजेंदर , राममिलन , गुलाब यादव , सुग्रीम , असर्फी लाल ,मोनू खान , आशुतोष तिवारी सहित तमाम जनता एवं कार्यकर्ता मौजूद रहे।
महाराजगंज उत्तर प्रदेश।