शुरू हुई बीट पुलिसिंग,बीट सिपाही को बनाया गया बीट पुलिस ऑफिसर
शुरू हुई बीट पुलिसिंग,बीट सिपाही को बनाया गया बीट पुलिस ऑफिसर
आई स्त्र न्यूज गोरखपुर डेस्क: आज से बीट सिपाही को बीट पुलिस ऑफिसर का नया नाम दिया गया है। बीपीओ को ज्यादा कारगर और शस्त्र पिस्टल से सुसज्जित किया गया है।
आज शुक्रवार को पुलिस लाइन व्हाइट हाउस में वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक दिनेश कुमार पी ने बताया है कि अपर पुलिस महानिदेशक गोरखपुर जोन अखिल कुमार के निर्देश पर बीट पुलिस को अपग्रेड करते हुए (बीपीओ) बीट पुलिस अफसर बनाया गया है।
बीपीओ को बढ़े हुये अधिकारों के साथ बढ़ी हुयी जिम्मेदारियों से परिचित भी कराया गया। उन्होंने कहां कि शुरू से बीट पुलिसिंग सबसे अहम रही है। इसके लिए इलाके के बीट सिपाही को बीट पुलिस ऑफिसर यानी बीपीओ का नाम दिया गया है।
बीट पुलिस अफसर के साथ बीट पुलिस अफसर महिला को भी तैनात किया जाएगा। महिला अपराधों को बीट महिला पुलिस अफसर देखेगी। बीपीओ रोज अपनी बीट में जाकर वहां होने वाली हर गतिविधि को नोट करेगा, इसके अलावा बीपीओ को इलाके में जुआ, शराब और अन्य होने वाले अपराध की पूरी सूचना बीट बुक में नोट करनी होगी। बीट बुक में इलाके में संभ्रांत लोगों और वर्तमान ग्राम प्रधान व पूर्व प्रधान वर्तमान बीडीसी सदस्य पूर्व बीडीसी सदस्य से हप्ते में कम से कम एक बार चौपाल लगाकर अन्य जानकारियां व समस्याओं का समाधान करने की जिम्मेदारी दी गई। साथ ही हर गतिविधियों की सूचना अपने उच्च अधिकारियों को कराते रहेंगे, अपने क्षेत्र में हर प्रकार के गतिविधियों की जानकारी इकट्ठा कर अपने वरिष्ठ अधिकारियों को अवगत कराएंगे। जिससे अपराध व अपराधियों पर अंकुश लग सके। बीपीओ बैठक कर गांव व क्षेत्र के बारे में इलाके में अपराधियों के पूरे रेकॉर्ड दर्ज करेगे। जिसकी उच्च अधिकारी अवलोकन कर समय-समय पर अपराध को रोकने के लिए निर्देश
देते रहेगे।
गोरखपुर उत्तर प्रदेश।