ठूठीबारी बार्डर: प्रचण्ड गर्मी में अनियमित कटौती से त्रस्त है बिजली उपभोक्ता

ठूठीबारी बार्डर: प्रचण्ड गर्मी में अनियमित कटौती से त्रस्त है बिजली उपभोक्ता

ठूठीबारी बार्डर: प्रचण्ड गर्मी में अनियमित कटौती से त्रस्त है बिजली उपभोक्ता
-हर दिन मेन लाइन फेल होने की कही जा रही बात,मुख्यमंत्री के निर्देश के बावजूद मध्यरात्रि भी की जा रही कटौती।
आई एन न्यूज ठूठीबारी डेस्क:
शासन चाहे जितना भी दिशानिर्देश जारी कर दे महाराजगंज बिजली विभाग के अधिकारियों पर जूं तक नही रेंगती। बात दिन की हो या रात की अनियमित बिजली कटौती से उपभोक्ता त्रस्त हो चुके है। इस प्रचण्ड गर्मी में लोगो का जीना दूभर सा हो गया है।
भारत नेपाल की सीमा ठूठीबारी स्थित बिजली उपकेन्द्र से जुड़े उपभोक्ताओं का जीना दूभर हो गया है। दिन हो या रात अनियमित बिजली कटौती से लोगों में आक्रोश है। हर दिन विभागीय अधिकारियों के पास नया नया बहाना होता है कभी लोकल फाल्ट तो कभी रूटीन कटौती और उससे भी बात नही बनी तो मेन लाइन फेल होने की बात कह अपने दायित्वों का इति श्री कर लिया करते। जबकि प्रदेश के मुखिया ने स्पष्ट रूप से कह दिया है कि पूरे प्रदेश में रात्रि कालीन कटौती नही होगी। सम्बंधित अधिकारी जब मुख्यमंत्री के निर्देशों का पालन नही कर रहे तो उपभोक्ताओं की क्या मजाल कि वे शेड्यूल के मुताबिक आपूर्ति की मांग कर सके। उपभोक्ताओं का कहना है कि जब तक सरकार सम्बंधित विभाग के आला अधिकारियों पर कार्यवाही नहीं करेंगे तब तक यह विभाग सुधरने वालों में से नही है। इस बावत जब अवर अभियंता शम्भूनाथ चौधरी से बात की गई तो उनका कहना था कि दिन में मेन लाइन फेल थी सप्लाई आते ही आपूर्ति शुरू हो जाएगी।

How useful was this post?

Click on a star to rate it!

Translate »
  1. ब्रेकिंग न्यूज़: ऊ०प्र०- जिले की हर छोटी बड़ी खबर लाइव देखने के लिए
  2. जुड़े रहे इंडोनेपालन्यूज़ के फेसबुक पेज से, शहर के हर छोटी बड़ी खबर हम आपको लाइव दिखाएंगे