सोनौली के बुध चौक पर बुद्ध अनुयायियों ने मनाया धम्म चक्क पवत्तन दिवस

सोनौली के बुध चौक पर बुद्ध अनुयायियों ने मनाया धम्म चक्क पवत्तन दिवस

सोनौली के बुध चौक पर बुद्ध अनुयायियों ने मनाया धम्म चक्क पवत्तन दिवस

आई एन न्यूज सोनौली डेस्क:
भारत नेपाल सीमा पर स्थित आदर्श नगर पंचायत सुनौली के राष्ट्रीय राजमार्ग पर स्थित कुल शर्मा बुध चौक करें आज महात्मा गौतम बुद्ध के अनुयायियों ने बुध चौक पर एकत्रित होकर भगवान बुद्ध की प्रतिमा के पास कैंडल जलाकर उनके प्रतिमा पर पुष्प अर्पित किया।
इस मौके पर महात्मा बुध के अनुयायियों ने कहा कि आज का दिन काफी महत्वपूर्ण दिन है। आज के दिन को हम सभी धम्म चक्क पवत्तन दिवस के रूप में मनाते हैं। इस
पावन दिन के अवसर पर बौद्ध धम्म में आज के दिन का महत्व आज ही के दिन सिद्धार्थ गौतम माता महामाया के गर्भ में प्रवेश किये थे। और आज ही के दिन सिद्धार्थ गौतम ने गृह त्याग किया था। आज ही के दिन सिद्धार्थ गौतम द्वारा पांच भिक्षुओं को उपदेश दिया गया था।आज का दिन से बौद्ध भिक्षुओं का वर्षावास आरम्भ होता है। इसी लिए आज का दिन बौद्ध धम्म में विशेष महत्व पूर्ण है।
इस मौके पर मुख्य रूप से राजेंद्र प्रसाद समाजवादी पार्टी के वरिष्ठ नेता बैजू यादव, राजकुमार नायक नीरज गुप्ता अशोक कुमार पप्पू खान सभासद, निजामुद्दीन राजू पटवा सहित दर्जन भर लोग मौजूद रहे।
महाराजगंज उत्तर प्रदेश।

How useful was this post?

Click on a star to rate it!

Translate »
  1. ब्रेकिंग न्यूज़: ऊ०प्र०- जिले की हर छोटी बड़ी खबर लाइव देखने के लिए
  2. जुड़े रहे इंडोनेपालन्यूज़ के फेसबुक पेज से, शहर के हर छोटी बड़ी खबर हम आपको लाइव दिखाएंगे