बार्डर सील फिर भी नही थम रही तस्करी, स्क्रैप बरामद, दो तस्कर गिरफ्तार

बार्डर सील फिर भी नही थम रही तस्करी, स्क्रैप बरामद, दो तस्कर गिरफ्तार

बार्डर सील फिर भी नही थम रही तस्करी, स्क्रैप बरामद दो तस्कर गिरफ्तार
ठूठीबारी कोतवाली क्षेत्र में दर्जनों है स्क्रैप के अवैध गोदाम।
आई एन न्यूज ठूठीबारी डेस्क:
एसएसबी के स्पेशल टीम ने मुखबिर द्वारा दी गई सूचना के आधार पर भारत नेपाल सीमा के पिलर संख्या 505/10 के समीप से दो ट्रैक्टर ट्राली पर लदी तस्करी का स्क्रैप जिसमें 4 हजार किलो ग्राम बैट्री और 6 सौ किलोग्राम प्लास्टिक कबाड़ के साथ दो कैरियर को गिरफ्तार कर अग्रिम कार्यवाही में जुट गए।
मिली जानकारी के अनुसार दिन शनिवार को ठूठीबारी एसएसबी के स्पेशल टीम सीमा के पिलर संख्या 505/10 पेट्रोलिंग पर थे। इसी दौरान मुखबिर के जरिए सूचना मिली की नेपाल से दो ट्राली ट्रैक्टर के माध्यम से भारतीय क्षेत्र में स्क्रैप लाया जा रहा है। सूचना को गंभीरता से लेते हुए एसएसबी टीम ने बताए गए नाका पर घेरा बंदी करके चटिया गांव के समीप दोनो ट्राली ट्रैक्टर पर लदी तस्करी स्क्रैप को बरामद कर दो युवक को गिरफ्तार कर लिया। जिसे पूछताछ के लिए कैम्प कार्यालय लाया गया। पूछताछ करने पर आरोपी युवक ने अपना नाम क्रमशः बिरजू निवासी कड़जा पोस्ट गड़ौरा, विजय निवासी चटिया पोस्ट लक्ष्मीपुर खुर्द थाना ठूठीबारी बताया। हैरानी की बात यह है कि भारत नेपाल सीमा सील होने के बावजूद तस्करी का सिलसिला लगातार जारी है।
बताते चलें कि भारत नेपाल की सीमा से लगे स्क्रैप के तस्करों ने दर्जनों अवैध गोदाम बना रखे है जंहा नेपाल से स्क्रैप लाने के बाद डंप किया जाता और उसे बड़ी गाड़ियों के माध्यम से गंतव्य तक भेज दिया जाता। बरामद तस्करी कबाड़ व ट्राली ट्रैक्टर सहित दोनो युवक को स्थल सीमा शुल्क चौकी कस्टम ठूठीबारी के सुपूर्द कर दिया गया जंहा आगे की कार्यवाही चल रही थी।
महाराजगंज उत्तर प्रदेश।

How useful was this post?

Click on a star to rate it!

Translate »
  1. ब्रेकिंग न्यूज़: ऊ०प्र०- जिले की हर छोटी बड़ी खबर लाइव देखने के लिए
  2. जुड़े रहे इंडोनेपालन्यूज़ के फेसबुक पेज से, शहर के हर छोटी बड़ी खबर हम आपको लाइव दिखाएंगे