नौतनवा मे अखिलेश के सभा स्थल पर उमड़ने लगा है जन सैलाब–
नौतनवा मे अखिलेश सिंह यादव के सभा स्थल पर उमड़ने लगा है जन सैलाब——-
आई एन न्यूज नौतनवा/ महाराजगंज नौतनवा कस्बे में सपा के प्रत्याशी एवं विधायक कुवर कौशल सिंह के चुनावी जनसभा को संबोधित करने आ रहे युवा मुख्यमंत्री उत्तर प्रदेश अखिलेश यादव के स्वागत के लिए जबरदस्त जनसमूह उमड़ना सभा स्थल पर शुरू हो गया है ।
ग्रामीण क्षेत्रों से लोग बाइक जुलूस व साइकिल से साथ सभा स्थल पर पहुंच रहे हैं ।
नौतनवा नगर में टैंपो ऑटो वालों ने जुलूस निकालकर सपा का नारा लगाते हुए नगर भ्रमण कर रहे । जब कि इसी तरह युवा बाइक जलूश निकाल कर नगर के लोगो को अधिक से अधिक संख्या मे सभा मे सरीक होने के लिए आमंत्रित करने का सिल सिला जारी है ।