एसएसबी नौतनवा- सरहदी गांव में निकाला गया पौधारोपण जन जागरूकता रैली
एसएसबी नौतनवा- सरहदी गांव में निकाला गया पौधारोपण जन जागरूकता रैली
आई एन न्यूज नौतनवा डेस्क:
नेपाल भारत सीमा से सटे सशस्त्र सीमा बल के 66वीं वाहिनी “एफ” समवाय जोगियाबारी के उप निरीक्षक पुनचोक थेनलेस के नेतृत्व में पौधारोपण अभियान” के क्रम ने “पेड़ बचाओ जीवन बचाओ” के नारे के साथ जन जागरूकता रैली निकाली गयी जो वी. के. पब्लिक स्कूल से चलकर जोगियाबड़ी, बटेडिहा गांव में जाकर लोगो को पौधारोपण करने और उससे होने वाले फायदे को बताते हुए उन्हें जागरूक किया। रैली मे गांव के बच्चों और स्थानीय नागरिकों का पूरा सहयोग देते हुए शरीक रहे।
इस पौधारोपण जन जागरूकता रैली में बच्चे और स्थानीय ग्रामीणों ने अपने अपने हाथों में विभिन्न तरह के नारो से लिखे पोस्टर/ तख्तियां के चल रहे थे।
जन जागरूकता रैली में मुख्य रूप से सहायक उप निरीक्षक-गाँधीराम, सहायक उप निरीक्षक-राकेश कुमार, मुख्य आरक्षी रघुनंदन वर्मा, प्रधानाचार्य जावेद अहमद खान, उप प्रधानाचार्य मनोज कुमार भार्गव, मजीबूदीन खान, हैदर अली ,अश्वनी कुमार, अजय चौधरी ,दिनेश कुमार के अतिरिक्त विद्यालय के अध्यापक रियाज खान ,जावेद खान ,प्रमोद सिंह ,शहनाज बानो, फयाजा खान,नसरीन खान, सलमा खातून के आदि महजूद रहे ।
महाराजगंज उत्तर प्रदेश।