सोनौली बॉर्डर से निकाली गई मानव तस्करी विरोधी जन जागरूकता रैली
सोनौली बॉर्डर से निकाली गई मानव तस्करी विरोधी जन जागरूकता रैली
आई एन न्यूज सोनौली डेस्क:
मानव तस्करी विरोध दिवस के अवसर
भारत नेपाल बॉर्डर के अंतर्राष्ट्रीय महत्व का कस्बा सोनौली में आज शुक्रवार की सुबह करीब 9:00 बजे मानव सेवा संस्थान सेवा गोरखपुर के निदेशक राजेश मणि के नेतृत्व में एसएसबी, पुलिस ने संयुक्त रूप से मानव तस्करी रोकथाम हेतु एक जन जागरूकता रैली निकाली गयी।
मानव तस्करी रोकथाम जन जागरूकता रैली भारत नेपाल सीमा के सोनौली बॉर्डर स्थित भारत द्वार से रैली चलकर राष्ट्रीय राजमार्ग से होते हुए एसएसबी कैंप कार्यालय तक गया।
रैली में उपस्थित लोगों ने विभिन्न तरह के नारे लगाए और पैदल मार्च करते हुए लोगों को मानव तस्करी जैसे जघन्य अपराध को रोकने के लिए लोगों को जागरूक भी किया।
इस मौके पर एफबी पुलिस और मानव सेवा संस्थान सहित नगर के तमाम गणमान्य नागरिक मौजूद रहे।
महाराजगंज उत्तर प्रदेश।