ह्यूमेन ट्रैफिकिंग में हेल्फ्फुल होगा महिला हेल्पडेस्क कार्यालय: एसपी
ह्यूमेन ट्रैफिकिंग में हेल्फ्फुल होगा महिला हेल्पडेस्क कार्यालय: एसपी
नवनिर्मित भवन का उद्घाटन कारण अपराधों पर अंकुश लगाने की कही बात, नोमेन्स लैण्ड का भी लिया जायज़ा संदिग्धों पर पैनी नज़र रखने का दिशानिर्देश।
आई एन न्यूज ठूठीबारी डेस्क:
प्रदेश सरकार द्वारा महिलाओं की सुरक्षा व अपराधों पर अंकुश के लिए सभी थानों में महिला हेल्पडेस्क का अलग कार्यालय बनाने के दिशानिर्देश के क्रम में शुक्रवार दोपहर बाद महाराजगंज पुलिस अधीक्षक डॉक्टर प्रदीप गुप्ता ने ठूठीबारी कोतवाली परिसर में महिला हेल्पडेस्क कार्यालय के नवनिर्मित भवन का उद्घाटन किया। वही इंडो नेपाल सीमा का निरीक्षण करते हुए संदिग्धों पर पैनी नज़र रखने की बात कही।
अपने निर्धारित कार्यक्रम के क्रम में शुक्रवार दोपहर बाद करीब ढाई बजे महाराजगंज पुलिस अधीक्षक डाक्टर प्रदीप गुप्ता स्थानीय कोतवाली पंहुच महिला हेल्पलाइन हेतु नवनिर्मित भवन कार्यालय का उद्घाटन करते हुए कहां कि इस कार्यालय की शुरुआत होने से ह्यूमेन ट्रैफिकिंग मामलों में कमी आएगी वही महिलाओं को विशेष सुविधा मिल सकेगी जंहा वे अपनी बात खुलकर रख सकेंगी। उन्होंने क्षेत्रवासियों से कहा कि अपराध अल्पीकरण में आपका साथ अहम है ऐसा कोई भी मामला जो आपको संदिग्ध लगे उसे निश्चित तौर पर पुलिस को सूचना दे। उसके बाद एसपी इंडो नेपाल सीमा का निरीक्षण किया। जिसमें उन्होंने संदिग्धों पर कड़ी निगरानी रखने की बात कही। इस मौके पर प्रभारी कोतवाल रामसहाय मौर्य, एसएसबी असिस्टेंट कमाण्डेन्ट सोलिन सेल्विन, लक्ष्मीपुर खुर्द चौकी प्रभारी नीरज राय, एसएसआई अरुण दूबे, महिला कांस्टेबल किरण यादव, पूजा तिवारी, खुशबू पाण्डेय, प्रज्ञा सिंह, ग्रामप्रधान अजय कुमार, बैजनाथ यादव, वीरेन्द्र गुप्ता, अलीम, शंकर सिंह(सहकारी समिति अध्यक्ष), भवन गुप्ता, जितेन्द्र पाण्डेय(प्रधानाचार्य), सचीन्द्रनाथ द्विवेदी, अतुल रौनियार, वीरेन्द्र गुप्ता, मारूफ, त्रिपुरेश्वर, सहित क्षेत्र के तमाम लोग मौजूद रहे।
महाराजगंज उत्तर प्रदेश।