ठूठीबारी: घरेलू विवाद में घायल अधेड़ की इलाज के दौरान मौत,पंहुचे एसपी

ठूठीबारी: घरेलू विवाद में घायल अधेड़ की इलाज के दौरान मौत,पंहुचे एसपी

ठूठीबारी: घरेलू विवाद में घायल अधेड़ की इलाज के दौरान मौत,पंहुचे एसपी

घटना स्थल पर पंहुचे एसपी व सीओ, एक आरोपी हिरासत में
– पैसे के बटवारें को लेकर हुआ था विवाद गम्भीर अवस्था मे घायल को किया गया था भर्ती

ठूठीबारी: घरेलू विवाद में घायल अधेड़ की इलाज के दौरान मौत,पंहुचे एसपीआई एन न्यूज ठूठीबारी डेस्क:
ठूठीबारी कोतवाली क्षेत्र के ग्रामसभा लक्ष्मीपुर खुर्द में घरेलू विवाद के दौरान घायल अंधेड़ की इलाज के दौरान मौत हो गयी। मृतक के बेटे की तहरीर पर कोतवाली पुलिस ने गैरइरादतन हत्या सहित अन्य धाराओं में मुकदमा पंजीकृत कर मौके से एक आरोपी को गिरफ्तार कर अग्रिम कार्यवाही में जुट गई। वही घटना की सूचना पर महाराजगंज एसपी डाक्टर प्रदीप कुमार व पुलिस क्षेत्राधिकारी डीके उपाध्याय मौके पर पंहुच पूरे घटनाक्रम की जानकारी ली।
मिली जानकारी के अनुसार कोतवाली क्षेत्र अंतर्गत ग्रामसभा लक्ष्मीपुर खुर्द में बॉर्डर एरिया डवलपमेंट के तहत मिले पैसे के बंटवारे को लेकर सैयद अली व उनके भाई गफ्फूर अली सहित उनके परिजनों में मारपीट हो गयी जिससे दोनों पक्ष के कई लोग घायल हो गए। घटना में गम्भीर रूप से घायल सैयद अली को आनन-फानन में परिजन इलाज के लिए अस्पताल ले गए जहां इलाज के दौरान सैयद पुत्र हकीम (60) की मौत हो गयी। मृतक के बेटे की तहरीर पर नौशाद व आजाद पुत्र गफ्फूर,बेबी व नुशैदा पुत्री गफ्फूर व गफ्फूर अली पुत्र हकीम के खिलाफ धारा 147,149,323,504,304 के तहत मुकदमा पंजीकृत करते हुए चौकी प्रभारी नीरज राय मय हमराही हेड का. धीरेन्द्र राव ने घटनास्थल से एक आरोपी नौसाद को दबोच लिया वही अन्य आरोपियों की तलाश जारी है। घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस अधीक्षक प्रदीप गुप्ता व क्षेत्राधिकारी ड़ी. के. उपाध्याय ने घटनास्थल पर पहुँच पीड़ित परिवार से घटना के संबंध में जानकारी ली। महाराजगंज उत्तर प्रदेश

How useful was this post?

Click on a star to rate it!

Translate »
  1. ब्रेकिंग न्यूज़: ऊ०प्र०- जिले की हर छोटी बड़ी खबर लाइव देखने के लिए
  2. जुड़े रहे इंडोनेपालन्यूज़ के फेसबुक पेज से, शहर के हर छोटी बड़ी खबर हम आपको लाइव दिखाएंगे