पुर्व चेयरमैन नौतनवा ने बीर शहीदो को किया नमन—
नौतनवा मे धूमधाम से मनाया गया कारगिल शौर्य दिवश ——
पुर्व चेयरमैन नौतनवा ने बीर शहीदो को किया नमन ——–
सोनौली कार्यालय / महशजगंज
मंगलवार को पूरा देश कारगिल विजय दिवश (शौर्य दिवश) कि सत्रहविय वर्षगाठ मना रहा है । शौर्य दिवश के पावन पर्व पर नौतनवा के पुर्व चेयरमैन गुड्डूखान ने नगर में स्थापित नगर के सपूत कारगिल शहीद पूरन बहादुर थापा और कारगिल शहीद प्रदीप थापा की प्रतिमा के सामने राष्ट्रगान के उपरान्त माल्यार्पण कर श्रद्धा सुमन अर्पित किये और दो मिनट का मौन धारण कर नम् आँखों से उन्हें सलामी देकर श्रधांजलि दिया ।श्री खान के साथ अन्य आर्मी के जवानो ने भी माल्यार्पण कर पुष्प अर्पित किया ।अपने सम्बोधन में श्री खान ने कहा कि” हमारे नगर के ये दो वीर जवान जो 1999 की लड़ाई में हमारी सीमाओ की रक्षा करते हुए अपने प्राणों की आहुति दी है उनको श्रधांजलि देने हेतू आज हम सभी यहाँ इकठ्ठा हुए आइये हम सब मिलकर उन सभी वीर सपूतो को भी याद करे जिन्होंने इस जंग में न कि अपने प्राणों को न्योछावर कर हमारी सरहदों की रक्षा की बल्कि दुश्मनो को घुटने टेकने पे मजबूर कर दिए आज इन्ही की बदौलत हम,हमारे बच्चे और हमारा परिवार बिना चिंता के चैन की नींद सो रहे है। धन्य है वो माँ जिन्होंने ऐसे वीर सपूतो को जन्म दिया जिन्होंने इस वीरो की भूमि की अपने तन-मन से रक्षा की इसलिए इस कारगिल विजय दिवश पर हम उन सपूतो के साथ-साथ उन परिवारो को भी याद करे जिन्होंने राष्ट्र सेवा में यकीन रखने के कारण किसी अपने सबसे प्रिय को खो दिया,,
इस अवसर पर गोर्खा रायफल के सेवानिवृत जवान हरिबहादुर गुरुंग(कै0),डम्मरबहादुर गुरुंग (कै0),तूलबहादुर थापा,हेमबहादुर गुरुंग (सूबे0में0),रामबहादुर थापा(ना0सु0), रामकुमार थापा(सूबे0में0), सन्त बहादुर थापा(हवलदार), गणेश बहादुर थापा (ना0सु0), कुमार गुरुंग (ना0सु0), रामबहादुर राई, विकाश थापा, राजेन्द्र जाय0,राजेश ब्वाएड, शाहनवाज खांन, धीरेन्द्र सागर,अनिल मद्धेशिया,आदि कई सम्भ्रान्त नागरिक इस श्रधांजलि कार्यक्रम के गवाह बने।
,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,
जज्बा कुर्बानियो का याद रखना।
जो सो गए मौत के आगोश में,
उनकी मेहरबानियों को याद रखना।
वो दे गये तुम्हे एक और मौक़ा जश्न का,
वो जो थे लडे तुम्हारे लिए,
उनकी कहानियो को याद रखना।
विजय दिवश है आज फतह का दिन,
शहादत और बहादुरी के इस दिन को याद रखना।
“”””””””””””””””गुड्डूखान”””””””””””