नौतनवा ब्लाक प्रमुख सांसद पंकज चौधरी से मिले दिल्ली में, विकास को लेकर की चर्चा
नौतनवा ब्लाक प्रमुख सांसद पंकज चौधरी से मिले दिल्ली में, विकास को लेकर की चर्चा
आई एन न्यूज़ नौतनवा डेस्क:
नौतनवा विकासखंड के नवनिर्वाचित भारतीय जनता पार्टी के ब्लाक प्रमुख राकेश मद्धेशिया दिल्ली पहुंचकर महाराजगंज जिले के भारतीय जनता पार्टी के सांसद पंकज चौधरी से मिलकर उन्हें जीत से अवगत कराते हुए अपनी जीत का श्रेय उन्हें देते हुए पुष्पगुच्छ भेंट कर उनका मुंह मीठा कराया और खुशी का इजहार किया। साथ ही श्री मद्धेशिया ने उन्हें मंत्री बनाए जाने पर खुशी जताई और उन्हें बधाई दिया।
बता दें कि भारतीय जनता पार्टी से ब्लाक प्रमुख पद का चुनाव जीतने और शपथ ग्रहण के बाद राकेश मद्धेशिया दिल्ली स्थित सांसद पंकज चौधरी के आवास पहुंचे और उनसे मुलाकात कर उन्हें बधाई दी और उनका मुंह मीठा कराया।
श्री राकेश ने नौतनवा विकासखंड क्षेत्र के विकास के लिए उनसे चर्चा भी किया।
इस मौके पर भारतीय जनता पार्टी के वरिष्ठ नेता नौतनवा विधानसभा समीर त्रिपाठी सहित कई लोग मौजूद रहे।
महाराजगंज उत्तर प्रदेश।