नौतनवा: खाद और टीकाकरण के लिए हो गया मुख्य मार्ग जाम,सभी रहे हलकान
नौतनवा: खाद और टीकाकरण के लिए हो गया मुख्य मार्ग जाम,सभी रहे हलकान – देखें वीडियो
आई एन न्यूज़ नौतनवा डेस्क:
नौतनवा कस्बे के मुख्य मार्ग पर स्थित सहकारी क्रय विक्रय समिति पर आज सुबह से ही अफरा तफरी और भीड़भाड़ का माहौल रहा। एक तरफ किसान उर्वरक के लिए लंबी लाइन लगाए रहे तो वही दूसरी तरफ नगर के लोग कोरोना मुक्त टीका लगवाने के लिए महिला पुरुष बड़ी संख्या में लाइन लगाकर अपनी बारी के इंतजार में जमे रहे। जिसके कारण न सोशल डिस्टेंसिंग और न ही कोरोना गाइड लाइन का पालन हो पाया ।
किसान जहां बिना मास्क लगाए एक दूसरे के ऊपर चढ़े हुए थे। वही कोरोना टीका करण सेंटर पर भी न किसी को मांस्क की प्रवाह थी और ना सामाजिक दूरी का।
आज के इस दृश्य को देखने से ऐसा प्रतीत हो रहा था कि कोरोना कहीं फिर से पांव न पसार ले।
आज मंगलवार की सुबह से ही क्रय विक्रय समिति पर किसान उर्वरक के लिए लाइन लगाकर खड़े हो गए । वहीं कोरोना टीका करण सेंटर भी स्थापित हो गया। कोरोना टीकाकरण के लिए बड़ी संख्या में नगर के महिला पुरुष पहुंचने लगे, देखते ही देखते किसान से लेकर आम नागरिक से पूरा कैंपस खचाखच भर गया, लोग सड़क पर आ गए। जिसके कारण मुख्य मार्ग पर जाम लग गया । हर तरफ शोर-शराबा होने लगा। जाम के कारण मुख्य मार्ग पर वाहन रेंगते नजर आए।
किसान से लेकर आम नागरिक हलकान रहे ,वही कोरोना गाइड लाइन का लोगो ने धज्जियां उड़ा दिया। कोराना टीकाकरण के लिए भीड़ को देखते हुए सब की जुबान पर यह रहा कि कैसे होगा नौतनवा नगर कोरोना मुक्त।
महाराजगंज उत्तर प्रदेश।