नौतनवां: पराग दूध पियेगा भारत तभी तो आगे बढ़ेगा भारत —- गुड्डू खान
नौतनवां: पराग दूध पियेगा भारत तभी तो आगे बढ़ेगा भारत —– गुड्डू खान
आई एन न्यूज नौतनवां डेस्क:
स्वस्थ भारत-सेहतमंद भारत की परिकल्पना को साकार करता पराग दूध अपने आप मे ही शुद्ध व क्वालिटी युक्त नाम हैं। आज मंगलवार को
नौतनवा नगर में होली क्रॉस इंटर कालेज के पास खुले पराग दूध के नवीन प्रतिष्ठान का उद्दघाटन मुख्य अतिथि नौतनवा नगर पालिका अध्यक्ष गुड्डू खान ने रिवन काटकर किया।
उद्दघाटन उपरान्त मुख्य अतिथि ने अपने संबोधन में कहा कि “प्रतियोगी बाजार में क्वालिटी को बरकरार रख आमजन तक सुगमता के साथ अपनी पहुच बनाना प्रगति का द्योतक होता हैं। जिसे पराग दूध साकार करता हुआ नौतनवा नगर के लोगो तक सुगमता के साथ शुद्ध दूध व अन्य सामाग्री की आपूर्ति कर रहा हैं, तभी तो कहा जाता हैं पराग दूध पियेगा भारत,तभी तो आगे बढ़ेगा भारत ।
प्रतिष्ठान के प्रोप0 रविशंकर जायसवाल ने बताया कि “हमारे यहां पराग दूध से बनी हर सामाग्री ग्राहकों के लिए ताजी व शुद्ध उपलब्ध रहेगी।
इस अवसर पर सभासद शाहनवाज खान, गुड्डू अन्सारी, भानू कुमार, वरिष्ठ पत्रकार जगन्नाथ तिवारी, प्रमोद पाठक, खुर्शेद आलम,गौतम जोशी, बबलूलारी,अनुज राय, गयासुद्दीन, शिवपूजन,किशन जाय0,अनूप मद्धेशिया, राहुल जायसवाल, सौरभ मद्धेशिया,आदि लोग उपस्थित रहे।
महाराजगंज उत्तर प्रदेश