यूपी० की जनता ने समाजवादी पार्टी पर भरोसा किया है — अखिलेश सिंह यादव

यूपी० की जनता ने समाजवादी पार्टी पर भरोसा किया है --- अखिलेश सिंह यादव

सरकार बनी तो पुलिस की भर्ती मे नही होगी परीक्षा —–
आई एन न्यूज नौतनवा / महराजगंज समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव रविवार को महराजगंज जिले के नौतनवा कस्वे के डा० राममनोहर लोहिया डिर्गी कालेज के मैदान मे नौतनवा विधान सभा क्षेत्र के सपा प्रत्यासी कुंवर कौशल उर्फ मुन्ना सिहं के समर्थन मे एक चुनावी जनसभा को संबोधित करने पहुंचे और मंच पर आते ही उन्होंने चुनावी जनसभा को सफल बनाने के लिए धन्यवाद दिया । उन्होने कहा कि पहले चरण से समाजवादी के साइकिल की रफ्तार बढ़ गयी है । अच्छे दिन वालों ने झूठे सपने दिखाए लाइन में लगे गरीबों की जाने चली गई लाइन में लगे मृतकों के परिजनों की मदद की लाइन में लगे लगे बच्चे का जन्म भी हो गया परिजनों की मदद करके छोटा खजांची बना दिया । धन काला सफेद नहीं,लेन-देन काला सफेद होता है बीजेपी वालों ने देश को आर्थिक रूप से धोखा दिया मोदी रेडियो से अब टीवी पर मन की बात कर रहे जनता नहीं समझ पा रही उनके मन की बात एक भी काम जनता की भलाई के लिए नहीं किया । उन्होने जनता से अपील. करते हुए कहा कि एक बार फिर साइकिल पर वोट देकर समाजवादी पार्टी को सरकार में ले आएं। उन्होंने कहा कि बसपा बीजेपी पूरी कोशिश कर रही है कि सपा किसी भी कीमत पर सत्ता में न आ जाए लेकिन जनता को उन्हें सबक सीखाना है। उन्होंने कहा कि हमने घोषणापत्र में जो भी कहा है सत्ता में आकर वह सारे वादे पूरे करेंगे। उन्होंने कहा कि यूपी की जनता ने समाजवादी पार्टी पर भरोसा किया है और आगे भी करेगी। मोदी को अखिलेश ने जवाब मे कहा कि दीवाली और रमजान वाले पीएम के बयान पर अखिलेश ने मोदी से पूछा कि आप गंगा मैया की कसम खाकर बताएं 24 घंटे बिजली काशी को सपा सरकार ने दी है। रमजान से ज्यादा दिवाली पर बिजली दी है हमने धर्म के नाम पर कभी भेदभाव नहीं किया है। मायावती पर हमला बोलते हुए उन्होंने कहा कि, जब वो अपना भाषण पढ़ती हैं तो आधे से ज्यादा लोग उनकी सभा में सो रहे होते हैं। यूपी० की जनता ने समाजवादी पार्टी पर भरोसा किया है --- अखिलेश सिंह यादव

सपा के चुनावी घोषणापत्र का जिक्र करते हुए उन्होंने कहा कि समाजवादी पार्टी सत्ता में आते ही 10वीं और 12वीं के छात्र को मुफ्त की ट्रेनिंग देंगे। पुलिस की भर्ती 10 और 12 वी पास करने वाले दौड़ मे निकल गये तो  सिपाही मे भर्ती होगे परीक्षा नही देनी पड़ेगी । मुफ्त में गरीबों को राशन देंगे। उन्होंने साफ कहा कि हम हमेशा अपने सारे वादे पूरे करते हैं। उन्होने कहा कि मुन्ना की परिक्षा मत लेना सइकिल बढ रही है इसे और आगे बढा देना । सरकार बनी तो नेपाल से आने वाले जनपद के पाच नाले की वब्यवस्था करेगें । जिससे किसानो गरीबो को बाढ का सामना नही करना पड़ेगा ,सभी मागे पूरी होगी ।

How useful was this post?

Click on a star to rate it!

Translate »
  1. ब्रेकिंग न्यूज़: ऊ०प्र०- जिले की हर छोटी बड़ी खबर लाइव देखने के लिए
  2. जुड़े रहे इंडोनेपालन्यूज़ के फेसबुक पेज से, शहर के हर छोटी बड़ी खबर हम आपको लाइव दिखाएंगे