ठूठीबारी बार्डर: 6 सौ 86 करोड़ का नशीली दवाओं का ज़खीरा बरामद, एक गिरफ्तार
ठूठीबारी बार्डर: 6 सौ 86 करोड़ का नशीली दवाओं का ज़खीरा बरामद, एक गिरफ्तार
आई एन न्यूज ठूठीबारी डेस्क:
निचलौल तहसील के जमुई कला गांव के एक मकान से नशीली दवाओं का बड़ा ज़खीरा बरामद किया गया है। जिसकी अंतर्राष्ट्रीय बाजार में कीमत करीब 6 सौ 86 करोड़ बताया गया। इस छापेमारी में एसडीएम निचलौल, सीओ निचलौल, एसएसबी ठूठीबारी व झुलनीपुर, कोतवाली पुलिस की टीम शामिल थी। जिसमें एक आरोपी को गिरफ्तार किया गया है जबकि दूसरा फरार है।
मिले खबरो के अनुसार मुखबिर द्वारा सूचना मिली थी कि जमुई कला गांव के एक मकान में बड़े पैमाने में नशीली दवा डंप किया गया है। सूचना को गंभीरता से लेते हुए एसडीएम निचलौल प्रमोद कुमार ने सीओ धर्मेन्द्र उपाध्याय,एससएसबी असिस्टेंट कमांडेंट सोलिन सेल्वन व संजय प्रसाद, ठूठीबारी कोतवाली से एसएसआई अरुण दूबे, एसआई भगवान बख़्स सिंह की संयुक्त टीम बना दिनांक 3 अगस्त व 4 अगस्त को जमुई कला स्थित गोविन्द रौनियार पुत्र भोली रौनियार के यहां छापेमारी की जंहा से कुल 104 बोरी नशीली दवाओं की बड़ी खेप बरामद की गई। जिसके बाद इसकी सूचना ड्रग विभाग इंस्पेक्टर शिव कुमार नायक व जय सिंह को सूचित किया गया। उनके आने के बाद बरामद दवाओं की जांच की गई और पाया गया कि सभी दवाएं प्रतिबंधित व नशीली है। जिसकी अंतर्राष्ट्रीय बाजार में कीमत 6 सौ 86 करोड़ बताई गई। इतनी बड़ी मात्रा में बरामदगी के बाद जिला प्रशासन में हड़कंप सा मच गया है। ऐसी संभावना जताई जा रही है कि आने वाले दिनों में ताबड़तोड़ कार्यवाही संभावना है। बरामद माल के साथ एक आरोपी रमेश रौनियार पुत्र भोली रौनियार को मौके से ही गिरफ्तार कर लिया जबकि दूसरे मुख्य आरोपी गोविन्द रौनियार पुत्र भोली ने अधिकारियों को चकमा दे मौके से फरार हो गया। कोतवाली पुलिस ने भा.द.स.के अंतर्गत आरोपियों पर 419, 420, 467, 468, 471, 63/65 कॉपी राइट, 8/22 एनडीपीएस एक्ट के तहत मुकदमा पंजीकृत कर फरार चल रहे गोविन्द रौनियार की तलाश में लगी हुई है।
महाराजगंज उत्तर प्रदेश।