बार्डर: 25 हजार का इनामिया घोषित हुआ फरार ड्रग्स माफिया गोविन्द
बार्डर: 25 हजार का इनामिया घोषित हुआ फरार ड्रग्स माफिया गोविन्द
आई एन न्यूज ठूठीबारी डेस्क:
महाराजगंज एसपी प्रदीप कुमार ने ड्रग्स माफिया पर शिकंजा कसने के लिए मुख्य आरोपी गोविन्द गुप्ता (रौनियार) पुत्र भोली निवासी जमुई कला कोतवाली ठूठीबारी पर 25 हजार इनाम की घोषणा की वही उन्होंने इस राशि को और बढ़ाने की तरफ भी इशारा किया।
एसपी ने कहा कि मुख्य आरोपी पर गंभीर से गंभीर धाराएं लगाई जाएंगी। जिससे कि इस प्रकार का कृत्य करने से पहले अंजाम के बारे में सोचें।
बताते चलें कि इसके पहले भी इसपर मुकदमा पंजीकृत है जिसमें यह वांक्षित है और फ़रार चल रहा है।
फरार गोविंद पर पुलिस ने 25000 का इनाम घोषित कर दिया है।
महाराजगंज उत्तर प्रदेश।