नशीली दवाओं की बड़ी बरामदगी, डीएम, एसपी, एसएसबी ने क्या कहा देखें वीडियो

नशीली दवाओं की बड़ी बरामदगी, डीएम, एसपी, एसएसबी ने क्या कहा देखें वीडियो

नशीली दवाओं की बड़ी बरामदगी, डीएम, एसपी, एसएसबी ने क्या कहा देखें वीडियो

आई एन न्यूज ठूठीबारी डेस्क;
ठूठीबारी कोतवाली क्षेत्र के ग्राम गड़ौरा निवासी गोविन्द गुप्ता के मकान से बड़ी मात्रा में हुई नशीली दवाओं की बरामदगी के बाद डीएम उज्जवल कुमार, एसपी प्रदीप कुमार व एसएसबी कमांडेंट मनोज कुमार ने प्रेसवार्ता कर बताया कि संयुक्त टीम को मिली बड़ी सफलता आपसी सामंजस्य व सूझबूझ का परिणाम है। वही डीएम उज्जवल कुमार ने कहा कि सीमा से अबतक हुई बड़ी बरामदगी में से एक यह भी है। संयुक्त टीम बधाई के पात्र है। जबकि एसपी प्रदीप कुमार ने कहा कि मुख्य आरोपी पर बड़ी से बड़ी कानूनी कार्यवाही की जाएगी। उन्होंने बताया कि उसके पूरे रैकेट का पर्दाफाश किया जाएगा। बरामदगी के बावत उन्होंने बताया कि नशीला इंजेक्शन 25 हजार एक सौ 80 जिसमें 340 बिना लेबल, नशीली सिरफ 18 हजार सात सौ 82( 100 एमएल), नशीला कैप्सूल 3 लाख 13 हजार तीन सौ 84 अदद, 1 लाख 34 हजार चार सौ 60 प्रिंटेड लेबल है। जिसका अंतर्राष्ट्रीय बाजार में कीमत 6 अरब 86 करोड़ है। उन्होंने टीम बना उसकी गिरफ्तारी के लिए दबिश डालने व उसकी जल्द गिरफ्तारी की बात कही।
महाराजगंज उत्तर प्रदेश।

How useful was this post?

Click on a star to rate it!

Translate »
  1. ब्रेकिंग न्यूज़: ऊ०प्र०- जिले की हर छोटी बड़ी खबर लाइव देखने के लिए
  2. जुड़े रहे इंडोनेपालन्यूज़ के फेसबुक पेज से, शहर के हर छोटी बड़ी खबर हम आपको लाइव दिखाएंगे