सोनौली बॉर्डर: स्वतंत्रता दिवस को लेकर सख्त हुआ पहरा, पीस कमेटी की हुई बैठक
सोनौली बॉर्डर : स्वतंत्रता दिवस को लेकर सख्त हुआ पहरा, पीस कमेटी की हुई बैठक
आई एन न्यूज़ सोनौली डेस्क:
भारत- नेपाल के सोनौली बॉर्डर पर स्वतंत्रता दिवस के मद्देनजर पुलिस और एसएसबी की संयुक्त टीम भारत से नेपाल आवागमन करने वालों पर कड़ी नजर रख रही है। नेपाल से भारत में प्रवेश करने वाले नागरिकों की सघन जांच की जा रही हैं।
नेपाल से आने वाले मालवाहक ट्रकों की जांच के साथ-साथ एसएसबी और पुलिस सरहद के विभिन्न सार्वजनिक स्थानों पर कड़ी नजर है।
इस संबंध में चौकी प्रभारी सोनौली स्वतंत्र कुमार सिंह से बातचीत किया गया था उन्होंने बताया कि सोनौली बॉर्डर पर पुलिस और एसएसबी संयुक्त रूप से जांच कर रही है। नेपाल से आने वाले लोगों की आईडी जांच कर भारत में प्रवेश दिए जा रहे हैं।
इसी क्रम में आज शनिवार की शाम को सोनौली कोतवाली परिसर में शांति सुरक्षा समिति की बैठक की गई। बैठक की अध्यक्षता प्रभारी कोतवाल ने किया, जबकि संचालन चौकी प्रभारी सोनौली स्वतंत्र कुमार सिंह ने किया।
बैठक में बड़ी संख्या में उपस्थित सोनौली नगर के व्यापारी गणमान्य नागरिक मौजूद रहे। बैठक को प्रभारी कोतवाल ने संबोधित करते हुए कहा कि 15 अगस्त और रक्षाबंधन सहित कई त्यौहार नजदीक है त्योहार को शांतिपूर्वक कोरोना वायरस का पालन करते हुए मनाएं कहीं किसी तरह का किसी को कोई दिक्कत हो तो तत्काल पुलिस को सूचित करें अफवाहों चक्कर में ना पड़ें ।
महाराजगंज उत्तर प्रदेश।