एनसीसी कैडेट्स व स्काउट गाइड्स ने रैली निकाल किया जागरूक
एनसीसी कैडेट्स व स्काउट गाइड्स ने रैली निकाल किया जागरूक
आई एन न्यूज ठूठीबारी डेस्क:
काकोरी कांड की 75 वीं वर्षगांठ पर स्थानीय राधा कुमारी इण्टर कालेज के एनसीसी कैडेट्स व स्काउट गाइड्स के छात्र-छात्राओं ने अनाज सोमवार को कस्बे में रैली निकाल लोगो को काकोरी कांड की याद दिलाते हुए लोगों को जागरूक किया।
रैली विद्यालय परिसर से होकर बस स्टैंड तिराहा पर जाकर समाप्त हुई। इस अवसर पर प्रधानाचार्य रविकांत जाटव, डॉ ओमकार पाण्डेय, महेश पाण्डेय, मनीष, यश वर्मा , सूरज , रौनियार , शिवम ,बाल गोविंद चौधरी , चंद मणि, गौतम सहित एनसीसी व स्काउट्स गाइड्स की छात्र-छात्राये शामिल रहे।
महाराजगंज उत्तर प्रदेश।