बुटवल: स्कॉर्पियो पर पहाड़ से गिरा पत्थर, वाहन नदी में गिरी, चार लोग घायल
बुटवल: स्कॉर्पियो पर पहाड़ से गिरा पत्थर, वाहन नदी में गिरी, चार लोग घायल
आई एन न्यूज बुटवल /नेपाल
तानसेन-बुटवल मार्ग खंड के ऊपर सिद्धबाबा मंदिर के पास से एक स्कॉर्पियो वाहन पर पत्थर गिरने से चार लोग गंभीर रूप से घायल हो गए।
बता दे की पल्पा से बुटवल की ओर जा रहे वाहन (बीए 18 चा 7336) पर एक बड़ी चट्टान गिरने से सड़क से 100 मीटर नीचे तिनाउ नदी में गिर गई और इस दुर्घटना में चार लोग गंभीर रूप से घायल हो गए जिन्हें इलाज के लिए लुंबिनी प्रांतीय अस्पताल, बुटवल ले जाया गया।
राज्य यातायात पुलिस कार्यालय, बुटवल के प्रवक्ता डीएसपी दिला नारायण पांडे ने कहा कि घायलों के नाम और पते का पता नहीं चल पाया है और वे पाल्पा के झुमसा इलाके के हैं। अस्पताल में उनका इलाज चल रहा है।