सोनौली–प्रधानमंत्री आवास योजना (शहरी) में 410 लोग हुए अपात्र, नोटिस चस्पा
सोनौली–प्रधानमंत्री आवास योजना (शहरी) में 410 लोग हुए अपात्र, नोटिस चस्पा
आई एन न्यूज़ सोनौली डेस्क:
आदर्श नगर पंचायत सोनौली में प्रधानमंत्री आवास योजना (शहरी) से 410 लोगों को अपात्र घोषित कर दिया गया है । जिनकी सूची आज नगर पंचायत सोनौली ने अपने कार्यालय के सूचना बोर्ड पर चस्पा कर दिया है।
राजनाथ यादव अधिशासी अधिकारी नगर पंचायत सोनौली ने आज इंडो नेपाल न्यूज़ को बताया कि नगर पंचायत सोनौली में जिन्होंने प्रधानमंत्री आवास योजना (शहरी) के तहत आवास के लिए आवेदन किया था उनमें से 410 लोगों का आवेदन
जांच टीम ने अपात्र घोषित कर किया है। प्रधानमंत्री आवास योजना (शहरी) के अपात्र लाभार्थियों की सूची डूडा कर्मचारी विनय कुमार एवं विजय कुमार के द्वारा 410 अपात्र लाभार्थियों की सूची नगर पंचायत सोनौली के नोटिस बोर्ड पर चस्पा कर दिया है। डूडा कर्मचारियो कहां है की जिन लाभार्थियों को यह लगता है कि वह पात्र हैं, वह अपनी शिकायत नगर पंचायत के अधिशासी अधिकारी के सम्मुख प्रस्तुत करके, अपनी पात्रता की जांच करा सकते हैं । सभी लाभार्थियों से अपील किया गया है कि आज बुधनार से 07 दिवसीय कार्य दिवस निर्धारित किया गया है। सात दिनो के अन्दर अपने आपत्ति का निस्तारण करा ले।
महाराजगंज उत्तर प्रदेश।