सोनौली बॉर्डर- भंसार कार्यालय में खड़ी रासायनिक पदार्थ की ट्रक में लगी आग, मचा अफरा-तफरी
सोनौली बॉर्डर- भंसार कार्यालय में खड़ी रासायनिक पदार्थ की ट्रक में लगी आग, मचा अफरा-तफरी
आई एन न्यूज़ सोनौली डेस्क:
भारत नेपाल के सोनौली बॉर्डर से सटे नेपाल भैरहवा भंसार (कस्टम) कंपाउंड में खड़ी एक रासायनिक से भरी ट्रकमें आग लगने से भंसार कार्यालय में अफरा-तफरी मच गया,और बरसात के बाद भी अग्निशमन यंत्र को बुलाना पड़ा तब कहीं जाकर आग पर काबू पाया जा सका।
सूत्रों से मिली खबरों के मुताबिक आज शुक्रवार की सुबह 8:00 बजे के आसपास रासायनिक से भरी ट्रक में बरसात के दौरान गैस रिसाव के कारण आग लग गया। जिसके बा9 नेपाल भैरहवां भंसार कैंपस में अफरा तफरी का माहौल रहा। चालक अपनी ट्रकों को लेक इधर-उधर भागते देखे गए। हालांकि बरसात होने के बाद भी आग बुझाने वाले यंत्र को बुलाना पड़ा । तब कहीं जाकर आप पर काबू पाया जा सका।
इस मामले में अभी तक किसी अधिकारी का पक्ष नहीं आया है, कि किस कारण से आग लगी है। प्रत्यक्षदर्शियों का कहना है कि बुलेट में जो रासायनिक पदार्थ है वह रिसाव के कारण उसमें पानी पड़ने से ही आग लगी है।
सोनौली बॉर्डर- महाराजगंज
उत्तर प्रदेश