स्वतंत्रता दिवस को लेकर इंडो-नेपाल बार्डर पहुंचे डीएम एसपी, सुरक्षा का लिया जायजा
स्वतंत्रता दिवस को लेकर इंडो-नेपाल बार्डर पहुंचे डीएम एसपी, सुरक्षा का लिया जायजा
आई एन न्यूज सोनौली डेस्क:
स्वतंत्रता दिवस के मद्देनजर भारत-नेपाल के सोनौली बॉर्डर पर निगहबानी की जांच के लिए डीएम डा० उज्जवल कुमार तथा एसपी प्रदीप गुप्ता पहुंचकर जायजा लिए तथा आवश्यक दिशा निर्देश दिए।
शनिवार की दोपहर को भारत नेपाल के सोनौली बॉर्डर पर चौकसी की जानकारी लेने पहुंचे डीएम और एसपी ने बार्डर का निरीक्षण किया और मातहतों को आवश्यक दिशा निर्देश दिए।
पत्रकारों से बातचीत करते हुए जिला अधिकारी महाराजगंज डॉ उज्जवल कुमार ने कहा कि स्वतंत्रता दिवस के मद्देनजर बॉर्डर के सभी एजेंसियों को अलर्ट पर रखा गया है। स्वतंत्रता दिवस बड़े ही धूमधाम के साथ मनाया जाएगा।
एसपी महाराजगंज प्रदीप गुप्ता ने कहा कि स्वतंत्रता दिवस के लेकर बॉर्डर पर सुरक्षा एजेंसियां पूरी तरह से सतर्क है। पुलिस और एसएसबी पूरी टीम के साथ खुले पगडंडी मार्गों पर पैदल जांच किए जा रहे हैं। किसी भी तरह नेपाल से भारत प्रवेश करने वाले संदिग्धों पर कड़ी नजर रखी जा रही है। सार्वजनिक स्थानों की जांच की जा रही है, यह लगातार पेट्रोलिंग जारी रहेगा।
इस मौके पर एसएसबी सहायक कमांडेंट सोनौली, प्रभारी निरीक्षक सोनौली शशांक शेखर राय, इंस्पेक्टर सोनौली राजेश कुमार पांडे, चौकी प्रभारी सोनौली स्वतंत्र कुमार सिंह सहित कई अधिकारी मौजूद रहे।
महाराजगंज उत्तर प्रदेश।