सोनौली का भारत द्वार झिलमिलएगा तिरंगे रंग में, शिवम ने तैयारीयो की ली जानकारी
सोनौली का भारत द्वार झिलमिलएगा तिरंगे रंग में, शिवम ने तैयारीयो की ली जानकारी
आई एन न्यूज़ सोनौली डेस्क:
स्वतंत्रता दिवस पूरे हर्षोल्लास के साथ मनाया जाने के तैयारी के क्रम में भारत-नेपाल के सोनौली बॉर्डर पर स्थित भारत द्वार को दुल्हन की तरह तिरंगे कलर में झिलमिलाती झालरो से सजाया जा रहा है । जिसका देखरेख स्वयं शिवम त्रिपाठी अध्यक्ष नगर पंचायत सोनौली प्रतिनिधि कर रहे हैं।
शिवम त्रिपाठी शनिवार को स्वतंत्रता दिवस की पूर्व संध्या पर करीब 6:30 बजे स्वयं भारतद्वार पहुंचकर नगर पंचायत द्वारा दुल्हन की तरह सजाया जा रहे भारत द्वार का अवलोकन किया और कर्मचारियों को निर्देशित किया कि किसी भी दशा में देर शाम तक भारत द्वारा पूरी तरह से सजाना चाहिए, जिसके लिए नगर पंचायत की विद्युत विभाग की पूरी टीम तन्मयता से लगी हुई।
भारत द्वार पर स्थित नागरिक पुलिस चौकी सोनौली को भी तिरंगे कलर में सजाया जा रहा है। एसएसबी भी पूरी तरह से स्वतंत्रता दिवस मनाने के लिए तैयार है। सुरक्षा के दृष्टिकोण से सीमा पर एसएसबी ने खुफिया विंग के जवानों सहित अन्य सुरक्षा एजेंसियां भी डटी हुई है।
महाराजगंज उत्तर प्रदेश।