सरहदी क्षेत्रों में गुजा भारत माता की जय, नेपाली अधिकारियों को दी गई शुभकामनाएं
सरहदी क्षेत्रों में गुजा भारत माता की जय, नेपाली अधिकारियों को दी गई शुभकामनाएं
आई एन न्यूज सोनौली डेस्क:
भारत नेपाल सीमा से सटे सोनौली बॉर्डर का नजारा आज बिल्कुल बदला बदला सा रहा।
सोनौली प्रभारी कोतवाल ने भारतीय पुलिस की तरफ से तथा सीमा पर तैनात एसएसबी के सहायक कमांडेंट ने नेपाल के इंस्पेक्टर सहित एपीएफ के अधिकारियों को मिष्ठान भेटकर उन्हें स्वतंत्रता दिवस की शुभकामनाएं दी। शुभकामनाओ का अदान प्रदान दोनो तरफ से सोनौली बॉर्डर पर काफी उत्साह के साथ देर चलता रहा। नेपाली अधिकारी भारतीय सीमा के एसएसबी कैंप में बैठकर मिष्ठान कर शुभकामना आदान-प्रदान कार्यक्रम को अंजाम दिया और तथा सुरक्षा को लेकर तमाम मुद्दे पर चर्चा भी की।
इसी क्रम में सोंनौली नगर पंचायत क्षेत्र के विभिन्न विद्यालयों, सामाजिक संस्थाओं सहित एस.एस.बी कैम्प सोनौली, पुलिस चौकी पर नगर पंचायत सोनौली के अध्यक्ष प्रतिनिधि शिवम् त्रिपाठी ने ध्वजारोहण कर वीर शहीदों को याद करते हुए राष्ट्रगान गाया।
आजादी के इस पर्व पर एक दूसरे को मिठाई खिलाई और अपने राष्ट्र हित एवं सुरक्षा के लिए तत्पर रहने का संकल्प लिया।
इस मौके पर मुख्य रूप से सीओ० नौतनवा कोमल प्रसाद मिश्र, इंस्पेक्टर सोनौली शशांक शेखर एस.एस.बी- ए.सी सोलिन, इंस्पेक्टर बेलहिया नेपाल, इंस्पेक्टर ए.पी.एफ नेपाल, बबलू सिंह, बेचन प्रसाद ,अशरफी लाल,आमिर आलम ,समीर खान,प्रेम यादव,रामानंद रौनियार,अमित प्रधान,पप्पू सिंह,तफज्जुल अंसारी,आशुतोष तिवारी सहित तमाम गणमान्य नागरिक मौजूद रहे ।
महाराजगंज उत्तर प्रदेश।