नौतनवा विधान सभा मे एक प्रत्यासी एैसा भी —
नौतनवा विधान सभा मे एक प्रत्यासी एैसा भी —-
आई एन न्यूज नौतनवा / महराजगंज
नौतनवा विधान सभा क्षेत्र के बहुजन मुक्ति पार्टी के प्रत्याशी शंभू प्रजापति बैलगाड़ी पर सवार परसामलिक, राजाबारी, बरगदवा, रतनपुर आदि गांव में पहुंचकर अपने पक्ष में मतदान करने की अपील की। इस दौरान छात्र नेता हितेश सिंह, सूरज निषाद, संतोष भारती, संजय प्रजापति, कपिलदेव प्रजापति, कलीम, रवींद्र, सुरेश, सचिदानंद प्रजापति आदि उपस्थित रहे। स्मरण रहे कि नौतनवा विधान सभा क्षेत्र से अलग अंदाज में चुनाव लड़ रहे है ।