25 हजार का इनामिया ड्रग्स माफिया गोविंद को संयुक्त टीम ने दबोचा
25 हजार का इनामिया ड्रग्स माफिया गोविंद को संयुक्त टीम ने दबोचा
–नेपाल भागने की फिराक में था फरार ड्रग्स माफिया गोविन्द। मरचहवा बंधे से सयुंक्त टीम ने किया गिरफ्तार
-686 करोड़ रुपये के अवैध नशीली/प्रतिबंधित दवाओं का मुख्य आरोपी था गोविंद।
आई एन न्यूज ठूठीबारी डेस्क:
ठूठीबारी कोतवाली क्षेत्र के जमुई कला गाँव के मकान व अवैध गोदाम से बीते 3 अगस्त को सयुंक्त टीम की छापेमारी में भारी मात्रा में नशीली/प्रतिबंधित दवाओं का जखीरा बरामद किया गया था। जिसके क्रम में रमेश कुमार गुप्ता को मौके पर ही गिरफ्तार कर लिया गया वही दूसरा मुख्य सरगना गोविंद प्रसाद गुप्ता अधिकारियों को चकमा दे मौके से फरार हो गया। वही करीब 14 दिन बाद ठूठीबारी के टोला मरचहवा तिराहा बंधे से मुखबिर की सूचना पर सयुंक्त टीम ने घेराबंदी करते हुए बीती रात दबोच लिया।
ठूठीबारी कोतवाली क्षेत्र के ग्राम जमुई कला निवासी गोविंद प्रसाद गुप्ता पुत्र भोली प्रसाद गुप्ता के मकान/अवैध गोदाम से सयुंक्त टीम की छापेमारी में 686 करोड़ की अवैध नशीली/प्रतिबंधित बरामदगी के बाद 4 अगस्त को ठूठीबारी कोतवाली परिसर में सयुंक्त प्रेसवार्ता की गई थी जिसमे जिलाधिकारी महराजगंज डॉ. उज्जवल कुमार, पुलिस अधीक्षक प्रदीप गुप्ता व एसएसबी कमांडेन्ट मनोज कुमार मौजूद रहे। वार्ता के दौरान एसपी प्रदीप गुप्ता ने ड्रग्स माफिया गोविन्द पर 25 हजार के इनाम की घोषणा की बावजूद उसके करीब 14 दिनों तक गठित टीमों को वह छकाता रहा और 14 वे दिन मुखबिर की सटीक सूचना पर कि इनामिया ड्रग्स माफिया गोविन्द नेपाल भागने की फिराक में है। जिसका संज्ञान लेते हुए स्वाट टीम व ठूठीबारी कोतवाली पुलिस की सयुंक्त टीम ने घेराबंदी करते हुए कोतवाली क्षेत्र के मरचहवा तिराहे बंधे से उसे दबोच लिया।
गिरफ्तारी टीम में प्रभारी कोतवाल संजय दुबे, आशुतोष सिंह एसओजी प्रभारी, एसआई भगवान बक्श सिंह, वीरेंद्र सिंह, हे.का. सुनील यादव, प्रभाकर सिंह, ओमप्रकाश यादव, रामभरोस यादव, विद्यासागर, धनन्जय सिंह, अजय यादव विनीत कुमार व संजय कुमार रहे।
*इनामिया ड्रग्स माफ़िया का पूछताछ में बयान*
686 करोड़ नशीली दवाओं का मुख्य सरगना से जब गिरफ्तारी टीम द्वारा कड़ाई से पूछताछ करने पर गोविन्द ने बताया कि वह अपने घर में भारी मात्रा में प्रतिबंधित नशीली दवाएं इंजेक्शन सीरप टेबलेट अच्छे दामों पर बिकने वाली दवाएं इंजेक्शन के रैपर को छुड़ाकर नया और अधिक दाम का रैपर लगाकर अपने घर व गोदाम से बेचता था । अभियुक्त द्वारा नशीली दवाओं व इंजेक्शन की सप्लाई आम जनमानस व पड़ोसी राष्ट्र नेपाल में भी की जाती थी । अभियुक्त ने यह बताया कि जिन दवाओं की समय सीमा समाप्त हो जाती थी तो उसे अपना रैपर बदल कर नया मूल्य का रैपर नई समय सीमा लगाकर बाजार व घर से बेचते थे सभी प्रतिबंधित नशीली दवाइयां इंजेक्शन सीरप टेबलेट और रैपर मुझे कुछ मेडिकल एजेन्सी जो सिसवा बाजार थाना कोठीभार जनपद महराजगंज से प्राप्त होती थी । एक व्यक्ति अंकित सिंह निवासी कोल्हुई बाजार थाना कोल्हुई जनपद महराजगंज जिसका आदित्य ड्रग एजेन्सी गोरखपुर में है। अभियुक्त वही से अवैध तरीके से खरीद-फरोख्त करता था तथा यही से उपलब्ध कराता था । यह सब प्रतिबंधित नशीली दवाएं इंजेक्शन सीरप टेबलेट इन्हीं लोगों से लिया करता था।
प्रकाश मे आये नामों के जांच के लिये पुलिस अधीक्षक महोदय द्वारा एक एसआईटी टीम का गठन किया गया है । जो इस प्रकरण के संबन्ध मे पूछताछ एवं जांच की कार्यवाही करेगी।
ड्रग्स सरगना गोविंद का आपराधिक इतिहास व पंजीकृत अभियोग
इनामिया ड्रग्स माफिया गोविंद का आपराधिक इतिहास छोटा नही बल्कि काफी लंबा है। जिसकी शुरुआत 2005 से हुई थी
1. ठूठीबारी कोतवाली मु.अ.स.17/05 भादवि 324,323,504
2. ठूठीबारी कोतवाली मु.अ.स 894/11भादवि 498A, 323,504,506
3. ठूठीबारी कोतवाली मु.अ.स. 771/15 भादवि 323,504,506
4. ठूठीबारी कोतवाली मु.अ.स 180/18 भादवि 504,506
5 . ठूठीबारी कोतवाली मु.अ.स. NIL/18,3/4 गुण्डा अधिनियम
6. ठूठीबारी कोतवाली मु.अ.स 19/21 8/22 NDPS एक्ट
7. ठूठीबारी कोतवाली मु.अ.स. 91/21 8/22 NDPS एक्ट 18A,27 औषधि एवं प्रसाधन सामग्री अधिनियम, 419,420,467,468,471 भादवि व 63/65 कापीराइट अधिनियम।
महाराजगंज उत्तर प्रदेश।