नौतनवा बाइक जुलूस के साथ नौतनवा, सोनौली चेयरमैन अगवानी के लिए पहुंचे छपवा
नौतनवा बाइक जुलूस के साथ नौतनवा, सोनौली चेयरमैन अगवानी के लिए पहुंचे छपवा
इंडो नेपाल न्यूज़ नौतनवा डेस्क:
जन आशीर्वाद यात्रा की अगुवानी करने के लिए नौतनवा नगर के चेयरमैन गुड्डू खान तथा सोनौली चेयरमैन प्रतिनिधि शिवम त्रिपाठी विशाल बाइक जुलूस के साथ नौतनवा नगर के गांधी चौक से नारेबाजी करते हुए भगत सिंह चौराहा, घंटाघर,अटल चौक से होते हुए शहीद चौक छपवा में महाराजगंज सांसद पंकज चौधरी केंद्रीय वित्त राज्य मंत्री का भव्य स्वागत करने के लिए पहुंच गए।
आज जन आशीर्वाद यात्रा का स्वागत करने के लिए बाइक जुलूस में सबसे अच्छी बातें आ रही की सोनौली चेयरमैन प्रिर्तानेधि शिवम त्रिपाठी स्वंय बाइक चला रहे थे और चेयरमैन गुड्डू खान भारतीय जनता पार्टी सांसद पंकज चौधरी जिंदाबाद के नारे लगा रहे थे।
इस बाइक जुलूस में नौतनवा और सोनोली के बड़ी संख्या में युवा मौजूद है। जो स्वागत के लिए शुभ अशुभ बेताब है।
महाराजगंज उत्तर प्रदेश।