नौतनवा: चोरी की 17 मोटरसाइकिल बरामद, तीन वाहन चोर गिरफ्तार
नौतनवा: चोरी की 17 मोटरसाइकिल बरामद, तीन वाहन चोर गिरफ्तार
आई एन न्यूज़ नौतनवा डेस्क:
नौतनवा थाना क्षेत्र से वाहन चोरों के एक गैंग के तीन सदस्यों को पुलिस ने पकड़ कर 17 मोटरसाइकिल बरामद करने का दावा किया है।
खबरों के मुताबिक नौतनवा थाना क्षेत्र सहित आसपास के थाना क्षेत्रों में इधर फिर से मोटरसाइकिलो की चोरी की घटनाओं की संख्या बढ़ गई थी। जिसके कारण पुलिस काफी बेचैन रहीं। बीते दिनों वाहनों की जांच के क्रम में नौतनवा पुलिस के हाथ एक वाहन चोर लगा और उसकी निशानदेही पर दो और वाहन चोरों को पकड़ कर पुलिस ने नौतनवा थाना क्षेत्र सहित जिले के विभिन्न थाना क्षेत्रों से चोरी की कुल 17 बाइक बरामद कर तीन को गिरफ्तार कर लिया है। पकड़े गए तीनों युवक नौतनवा थाना क्षेत्र के बताए जा रहे हैं। हालांकि इस घटना का खुलासा पुलिस कप्तान द्वारा किया जाना है।
महाराजगंज उत्तर प्रदेश।