भाजपा ही दे सकती है विकास को गति—- अनंत कुमार
भाजपा ही दे सकती है विकास को गति—- अनंत कुमार
आई एन न्यूज नौतनवा/ महराजगंज:
नौतनवा विधानसभा क्षेत्र की जनता के स्वाभिमान एवं सम्मान की रक्षा के एवं क्षेत्र का विकास भाजपा ही कर सकती है। जेल के सलाखों के अंदर रहकर और या तो लखनऊ की पांच सितारा होटल में बैठकर क्षेत्र का विकास नहीं हो सकता है और ना ही स्वाभिमान एवं सम्मान की रक्षा की जा सकती है। नौतनवा विधानसभा क्षेत्र के भाजपा प्रत्याशी समीर त्रिपाठी क्षेत्र का विकास के लिए समर्पित है। केंद्रीय उर्वरक रसायन मंत्री अनंत कुमार ने कही खोरिया बाजार एवं समरधीरा में जनसभा को संबोधित करते हुए कहा उन्होंने केंद्र सरकार की उपलब्धियों को बताया उन्होंने कहा कि मोदी सरकार देश के गरीबों के लिए अनेक कल्याणकारी योजना संचालित करके गरीबी दूर करने का निरंतर प्रयास कर रहे हैं। महिलाओं के सम्मान में उन्होंने अनेक योजनाएं संचालित की है उज्जवल गैस योजना, प्रधानमंत्री आवास योजना एवं स्वास्थ्य के लिए अनेकों योजनाएं संचालित की हैं। दलितों शोषितों के लिए सरकार ने तीन लाख रुपए तक की व्यवस्था की है। उन्होंने कहा कि किसी भी सरकारी या गैर सरकारी अस्पताल में बीपीएल कार्ड दिखाने पर इलाज के समुचित व्यवस्था की जाएगी। भाजपा प्रत्याशी समीर त्रिपाठी ने कहा कि नौतनवा विधानसभा क्षेत्र आजादी के बाद से ही नेताओं के कब्जे में रहा है। इन नेताओं को सबक सिखाने का समय आ गया है। इस क्षेत्र के नौजवान साथी को यदि विधानसभा में जाने का मौका मिला तो क्षेत्र की जनता के सम्मान की रक्षा के लिए हर कुर्बानी देने को तैयार है। इस मौके पर मंडल अध्यक्ष नन्हे सिंह, राजेश यादव, छोटू अग्रहरी, गुड्डू अग्रहरी, मुन्नू चौधरी, अष्टभुजा पांडे, पलटू यादव, शैलेश सिंह विशंभर प्रसाद , प्रदीप सिंह सहित मौजूद रहे।