नौतनवा मैक्स सिटी हॉस्पिटल के चिकित्सकों की टीम पहुंची, पानी सी डूबे गांव घौरहिया
नौतनवा मैक्स सिटी हॉस्पिटल के चिकित्सकों की टीम पहुंची, पानी सी डूबे गांव घौरहिया
आई एन न्यूज़ नौतनवा डेस्क:
नौतनवा विकासखंड के ग्रामसभा चकदह किसी एक दर्जन टोले जो पूरी तरह से बाढ़ विभीषिका के चपेट में था बाढ़ का प्रभाव अब गांव में कम होने लगा है। बाल का दूषित पानी पीने से तमाम ग्रामीणों के स्वास्थ्य खराब हो गया है।
इसी क्रम में आज भी चकदह्र का टोला घसैहिया पानी से घिरा हुआ है ऐसे में नौतनवा से सिटी मैक्स हॉस्पिटल के डायरेक्टर विकास दुबे चिकित्सकों की टीम के साथ चक दे गांव में पहुंची वहां से स्ट्रीमर द्वारा घौरहिया गांव में जाकर ग्रामीणों के स्वास्थ्य की जांच की और उन्हें आवश्यक दवा भी उपलब्ध कराया।
चिकित्सकों की टीम में मुख्य रूप से डॉक्टर सुमित मिश्रा, अतुल मिश्रा, सहित आधा दर्जन डॉक्टरों की टीम पानी से भी गिरे गांव में पहुंचकर लोगों का इलाज किया और उन्हें लंच पैकेट भी दिया।