भैरहवा नेपाल: भीम अस्पताल के स्वास्थ्यकर्मी बैठे आमरण अनशन

भैरहवा नेपाल: भीम अस्पताल के स्वास्थ्यकर्मी बैठे आमरण अनशन

भैरहवा नेपाल: भीम अस्पताल के स्वास्थ्यकर्मी बैठे आमरण अनशन
आई एन न्यूज /नेपाल भैरहवा
नेपाल भैरहवा के भीम अस्पताल के स्वास्थ्यकर्मी आज बुधवार से आमरण अनशन पर को बैठ गए है। जिसके कारण अस्पताल में हड़कंप मचा हुआ है।
भीम अस्पताल के गोपाल उपाध्याय ने कहा कि अस्पताल के कर्मचारियों के साथ हो रहे अन्याय और अत्याचार के खिलाफ मजबूर होकर आज से आमरण अनशन पर बैठना पड़ा। उन्होंने यह भी कहा कि सरकार हमारी मांगों को अनसुना कर रही है हमारी मांग है कि अस्पताल विकास समिति के तहत कर्मचारियों को सेवाएं दे।
हमारी मांगें जब तक पूरी नहीं हो जाती अबतक हम अनशन जारी रखेंगे।
नेपाल सीएमए एसोसिएशन रूपेंदेही के अध्यक्ष शशिकांत उपाध्याय ने कहा कि अस्पताल प्रशासन ने स्वास्थ्यकर्मियों की शिकायतों और मांगों को दूर करने के बजाय स्पष्टीकरण मांगा है। जिसकी हम कड़ी आलोचना करते हैं। उन्होंने कहा कि जब तक स्वास्थ्य कर्मियों की मांग पूरी नहीं होने तक आमरण अनशन जारी रहेगा।
रूपंदेही नेपाल।

How useful was this post?

Click on a star to rate it!

Translate »
  1. ब्रेकिंग न्यूज़: ऊ०प्र०- जिले की हर छोटी बड़ी खबर लाइव देखने के लिए
  2. जुड़े रहे इंडोनेपालन्यूज़ के फेसबुक पेज से, शहर के हर छोटी बड़ी खबर हम आपको लाइव दिखाएंगे