बीजेपी की सरकार बनी तो बंद होगा भ्रष्टाचार: मनोज तिवारी
बीजेपी की सरकार बनी तो बंद होगा भ्रष्टाचार: मनोज तिवारी
आई एन न्यूज नौतनवा / महराजगंज
बीजेपी के दिल्ली प्रदेश अध्यक्ष एवं सांसद मनोज तिवारी ने कहा कि गैर भाजपा की सरकारों ने उत्तर प्रदेश को खोखला कर दिया है । प्रदेश में गुंडाराज, भ्रष्टाचार, अराजकता का बोलबाला है और सपा कहती है कि काम बोलता है। सच तो ये है कि काम नहीं सपा के कारनामे बोलते हैं।
सांसद मनोज तिवारी मंगलवार की दोपहर को नौतनवा के छपवा बाईपास स्थित एक मैदान में नौतनवा विधान सभा क्षेत्र के भाजपा प्रत्याशी समीर त्रिपाठी के समर्थन में एक जनसभा को संबोधित कर रहे थे।
श्री तिवारी सपा-कांग्रेस पर हमला बोलते हुए कहा कि दो परिवारवाद की पार्टियों ने हांथ मिला लिया है। लेकिन जनता उन्हें जवाब देने के लिए तैयार है। यूपी में भाजपा की सरकार बनी तो भ्रष्टाचार और गुंडाराज का खत्म होगा। उन्होने भोजपूरी गाने के माध्यम से सपा काग्रेश पर तंज कसा और कहा कि महिलाए सुरक्षित नही है । प्रियंका के एक ब्यान के जबाब मे उन्होंने कहा कि बिना सुरक्षा गार्ड के एक दिन भी घूम कर दिखावे तो जाने
सभा को सतीश चन्द सांसद बिहार प्रदीप सिंह नरसिंह पाण्डेय राधेश्याम सिंह बेद ब्यास दूबे बब्लू सिंह सहित दर्जन भर नेताओ ने संम्बोधित किया ।