नौतनवा तहसील में अधिवक्ताओं ने 10 सूत्रीय मांग के साथ किया जबरदस्त प्रदर्शन
नौतनवा तहसील में अधिवक्ताओं ने 10 सूत्रीय मांग के साथ किया जबरदस्त प्रदर्शन
आई एन न्यूज़ नौतनवा डेस्क:
नौतनवा तहसील के अधिवक्ताओं ने आज 10 सूत्री मांग को लेकर तहसील में जबरदस्त हंगामा मचाया, नारेबाजी की और घंटो तहसील का कार्य बाधित रखा।
आज गुरुवार की दोपहर को नौतनवा तहसील के अधिवक्ताओं ने 10 सूत्री मांग को लेकर तहसील परिसर में जबरदस्त विरोध प्रदर्शन किया। एसडीएम सहित चकबंदी अधिकारी के विरोध में नारेबाजी किया। तहसील परिसर में विरोध प्रदर्शन के कारण तहसील का आज घंटो कार्य बाधित रहा।
अधिवक्ताओं ने खुले शब्दों में आरोप लगाते हुए कहा कि नौतनवा एसडीएम कोर्ट में नहीं बैठते हैं, जिसके कारण बादकारियो का काफी नुकसान हो रहा है। चकबंदी अधिकारी भी तहसील में नहीं आ रहे हैं जिसके कारण किसान काफी परेशान हैं। अधिवक्ताओं ने चेतावनी देते हुए कहा कि अगर हमारी मांगे शीघ्र पूरी नहीं हुई तो आने वाले जिला स्तरीय समाधान दिवस को नहीं लगने दिया जाएगा।
अधिवक्ताओं में मुख्य रूप से साधु शरण, राजेश श्रीवास्तव, राजेश श्रीवास्तव, योगेंद्र श्रीवास्तव, कुलदीप श्रीवास्तव, अमित सिंह, अजय यादव, संजय सोनी सहित दर्जनों अधिवक्ता मौजूद रहे।
महाराजगंज उत्तर प्रदेश।