तेजी से सामान्य हो रहा है मुंबई का आम जनजीवन

तेजी से सामान्य हो रहा है मुंबई का आम जनजीवन

तेजी से सामान्य हो रहा है मुंबई का आम जनजीवन –

( रिजवान खान )

लंबे समय से कोरोना की वजह से सख्त पाबंदियां झेल रहे मुंबई महानगर में ढील मिलने के बाद तेजी से आम जनजीवन सामन्य होता नजर आ रहा है । गली मुहल्ला के बाजारों में दुकानें पहले की भांति सजने लगी हैं । शहर में लोगों की अच्छी खासी भीड़ होने लगी है । जिसकी वजह से व्यापारियों के साथ साथ आम लोगों में भी खुशी की लहर है । हालांकि कारोबार को पटरी पर आने के लिए अभी थोड़ा समय और लगेगा । लोगों में उत्साह इस बात का है, की कम से कम दुकानें खुलने से उम्मीद की किरण तो जागी है । लोग इसी बात से संतुष्ट हैं । ढील मिलने के साथ ही मास्क की सख्ती को और बढ़ा दिया गया है । चौराहे के सिग्नलों पर मुंबई महानगर पालिका ( BMC ) के कर्मचारियों की टोलियां तैनात रहती हैं । बगैर मास्क के पकड़े जाने पर तुरंत वहीं पर 200 रुपये का जुर्माना वसूल लिया जाता है । लोकल ट्रेनों में सभी के लिए खुली छूट ना मिलने के कारण सरकारी बसों में जबरदस्त भीड़ हो रही है । लोगों को सरकारी बस में यात्रा करने के लिए पहले बस स्टाप पर घंटों लम्बी लाइन लगाकर बस की प्रतीक्षा करनी पड़ती है । भयंदर से दक्षिण मुंबई को जोड़ने वाला मुख्य हाइवे ( वेस्टर्न एक्सप्रेस हाइवे ) पर भी सुबह और शाम को जबरदस्त टैफिक जाम हो रहा है । इतना सब छूट मिलने के बाद भी महाराष्ट्र में कोरोना की स्थिति नियंत्रण में है । पिछले चौबीस घंटों में महाराष्ट्र में कोरोना के 4342 मामले आये ।

( मुंबई महाराष्ट्र )

How useful was this post?

Click on a star to rate it!

Translate »
  1. ब्रेकिंग न्यूज़: ऊ०प्र०- जिले की हर छोटी बड़ी खबर लाइव देखने के लिए
  2. जुड़े रहे इंडोनेपालन्यूज़ के फेसबुक पेज से, शहर के हर छोटी बड़ी खबर हम आपको लाइव दिखाएंगे