कोरोना टीकाकरण में लगे सभी स्वास्थ कर्मियों को दिल से बधाई–अमन मणि
कोरोना टीकाकरण में लगे सभी स्वास्थ कर्मियों को दिल से बधाई–अमन मणि
आई एन न्यूज नौतनवां डेस्क:
नौतनवा इन्टरकालेज नौतनवा में रिकार्ड तीन हजार लोगों को कोविड टीकाकरण कराने तथा नौतनवा ब्लाक क्षेत्र में चलाये जा रहे कोविड टीकाकरण अभियान को शत शत शत सफल बनाने में डिटेल स्वास्थ्य कर्मियों को नौतनवा बिधायक अमन मणि त्रिपाठी व नौतनवा नगर पालिका अध्यक्ष गुड्डू खान ने प्रसन्नता व्यक्त करते हुए उन्हें बधाई दी है।
उन्होंने यह भी कहा है कि इस जानलेवा वायरस से आम जिंदगी को टीकाकरण कर बचाने वाले जुझारू व कर्मठ चिकित्सक व कोरोना प्रभारी डॉ0 राजीव शर्मा को विशेष रुप से बधाई दिया हैं।
नौतनवा विधायक ने बताया कि “टीकाकरण अभियान की बागडौर जबसे सामुदायिक स्वास्थ केंद्र के प्रभारी चिक्तिसक डॉ0 राजीव शर्मा के हाथों में आया है, तबसे इस अभियान को रफ्तार मिली हैं । इसके लिए हम उनके साथ कोरोना टीकाकरण में लगे सभी स्वास्थ कर्मियों को मुबारकबाद, बधाई देते हैं, ऐसे कोरोना योद्धाओं को जिले स्तर पर पुरष्कृत भी कराया जाएगा।
पालिका अध्यक्ष ने बताया कि “पालिका प्रशासन आने वाले दिनों में सभी कोरोना योद्धाओं को पुरस्कार देकर सम्मानित कर उनके मनोबल को बढाने का कार्य करेगा, ताकि सभी स्वास्थ कर्मी पूरे मनोयोग से टीकाकरण अभियान को सफल बनाने में अपना सहयोग दे।
इस अवसर पर पालिका के सभी सभासद गण के अलावा बन्टी पाण्डेय, प्रमोद पाठक,धीरेन्द्र सागर,राजेश व्वायड, खुर्शेद आलम,विजय प्रताप श्रीवास्तव, समीउल्लाह अन्सारी,शनि श्रीवा0,बबलूलारी,उदय श्रीवा0, दुर्गा प्रसाद, आदि लोगो ने सभी कोरोना योद्धाओं को बधाई दिया है।
महाराजगंज उत्तर प्रदेश।