सोनौली नगर पंचायत कार्यालय में शिक्षकों का हुआ सम्मान,गुरु, गोविंद से भी बड़े— शिवम त्रिपाठी

सोनौली नगर पंचायत कार्यालय में शिक्षकों का हुआ सम्मान,गुरु, गोविंद से भी बड़े--- शिवम त्रिपाठी

सोनौली नगर पंचायत कार्यालय में शिक्षकों का हुआ सम्मान,गुरु, गोविंद से भी बड़े--- शिवम त्रिपाठीसोनौली नगर पंचायत कार्यालय में शिक्षकों का हुआ सम्मान,गुरु, गोविंद से भी बड़े— शिवम त्रिपाठी
आई एन न्यूज़ सोनौली डेस्क:
गुरु की महिमा अनंत है। शिष्य को मंजिल की राह बताने वाला गुरु ही है। शिष्य गुरु पर बलिहारी है, यही गुरु शिष्य परंपरा का मूल भाव है। गुरु की छोटी सी डॉट भी बड़ी सीख दी जाती है। जिंदगी में शिक्षक का बड़ा महत्व होता है।
आज रविवार को शिक्षक दिवस के अवसर पर कार्यक्रम की शुभारंभ मां सरस्वती के चित्र पर तथा डॉक्टर सर्व पल्ली राधाकृष्णन की चित्र पुष्प अर्पित कर किया गया।
सोनौली नगर पंचायत कार्यालय मे आयोजित शिक्षकों के स्वागत, सम्मान कार्यक्रम को संबोधित करते हुए शिक्षको ने उक्त बाते कहीं।
इस मौके पर शिवम त्रिपाठी कहां की
गुरु, गोविंद से भी बड़े है।
सरस्वती शिशु मंदिर विद्यालय के शिक्षक तरुण मिश्र, पूर्णवासी गौड़, डेनियल जोसुवा ने अपने अपने ढंग से शिक्षक के महत्व पर प्रकाश डाला।
व्यापारी नेता प्रताप मद्धेशिया ने कहा कि गुरु शिष्य की परंपरा सदियों पुरानी है। यह परंपरा शिक्षा से लेकर व्यवसाय तक में गुरु की अपनी महत्ता रही है। आज यहा उपस्थित गुरुओ का चरण वंदन करते हुए सभी का तहे दिल से स्वागत अभिनंदन करते हैं।
व्यापारी नेता रामानंद रौनियार, शिक्षक मनोज यादव, शमशुल हक, ने भी अपने विचार रखे । जब कि सर्वप्रथम शिवम त्रिपाठी अध्यक्ष नगर पंचायत सोनौली प्रतिनिधि ने कहां की एक निमंत्रण आप सभी अपना आशीर्वाद देने के लिए यहां उपस्थित हुए, हम आप सभी के आभारी है। श्री त्रिपाठी ने विद्यालय के गुरुजनों का अभिवादन करते हुए उनसे आशीर्वाद प्राप्त किया और सभी को शिक्षक दिवस के अवसर पर अंग वस्त्र और डायरी पेन भेंट कर उन्हें सम्मानित किया। कार्यक्रम का संचालन नवज्योति स्कॉलर्स एकेडमी के प्रबंधक शिरीष पांडे ने किया।
कार्यक्रम में मुख्य रूप से शिक्षिका इंदू जायसवाल , विष्णु थापा, फरहत नाज, आदित्य त्रिपाठी आदि अध्यापक गण सहित नगर के गणमान्य नागरिको प्रेम जायसवाल, रवि वर्मा, धर्मेंद्र जायसवाल, बेचन प्रसाद, प्रदीप नायक, अफरोज खान, अशफाक शेख, राजू गुप्ता, मौजूद रहे।
महराजगंज- उ०प्र०।

How useful was this post?

Click on a star to rate it!

Translate »
  1. ब्रेकिंग न्यूज़: ऊ०प्र०- जिले की हर छोटी बड़ी खबर लाइव देखने के लिए
  2. जुड़े रहे इंडोनेपालन्यूज़ के फेसबुक पेज से, शहर के हर छोटी बड़ी खबर हम आपको लाइव दिखाएंगे