केंद्रीय वित्त राज्य मंत्री पहुंचे नौतनवा, की समीक्षा,बाढ़ पीड़ितों में राहत सामग्री किए वितरण
केंद्रीय वित्त राज्य मंत्री पहुंचे नौतनवा, की समीक्षा,बाढ़ पीड़ितों में राहत सामग्री किए वितरण
आई एन न्यूज नौतनवा डेस्क:
नौतनवा विधानसभा क्षेत्र में बाढ़ क्षेत्र से ग्रसित लोगों की व्यथा जानने के लिए आज नौतनवा विधानसभा के नौतनवा विकासखंड कार्यालय के सभागार में भारतीय जनता पार्टी के विभिन्न जनप्रतिनिधियो, ग्राम प्रधान, विडीसी सदस्यों सहित नौतनवा ब्लाक प्रमुख के साथ एक समीक्षा बैठक कर केंद्रीय वित्त राज्य मंत्री पंकज चौधरी ने जानकारी ली और राहत सामग्री वितरण किया
सोमवार की तीसरे पहर नौतनवा पहुंचे
केंद्रीय वित्त राज्य मंत्री को नौतनवा ब्लाक मुख्यालय पर भाजपा नेताओं ने उनका भव्य स्वागत किया।
स्वागत के उपरांत उन्होंने ब्लॉक सभागार में जनप्रतिनिधियों से बाढ़ क्षेत्र के संबंध में विस्तृत जानकारी ली और किसानों के डूबे फसल का समुचित मुआवजा दिलाने के लिए भी कहां, और संबंधित अधिकारियों से पूरी रिपोर्ट देने के लिए कहां। मां डिमांड खुलवा दिया ब्लॉक मुख्यालय पर संख्या में उपस्थित बाढ़ पीड़ितों को राहत सामग्री वितरण किया ।
सभागार में नौतनवा और लक्ष्मीपुर ब्लाक से जुड़े सभी कर्मचारी गण के साथ ही एसडीएम नौतनवा भी मौजूद रहे। इसके उपरांत केंद्रीय वित्त राज्य मंत्री नौतनवा पहुंचे नौतनवा डाक बंगले में स्थानीय कार्यकर्ताओं से मुलाकात की कार्यकर्ताओं ने उनका स्वागत किया,और उन्होंने सभी से उनका कुशल क्षेम जाना।
इस मौके पर मुख्य रूप से भाजपा नेता बब्लू सिंह, समीर त्रिपाठी,अशोक जायसवाल, प्रदीप सिंह, ऋषि त्रिपाठी,
अजय अग्रहरी, सुनील श्रीवास्तव, अजय सिहं सहित बड़ी संख्या में भाजपा कार्यकर्ता मौजूद रहे।
महाराजगंज उत्तर प्रदेश