यूपी- साइबर क्राइम रोकने के लिए सभी थाने में हेल्प डेस्क— डीजीपी

यूपी- साइबर क्राइम रोकने के लिए सभी थाने में हेल्प डेस्क--- डीजीपी

यूपी- साइबर क्राइम रोकने के लिए सभी थाने में हेल्प डेस्क— डीजीपी
आई एन न्यूज लखनऊ डेस्क;
प्रदेश में बढ़ते साइबर अपराध के मामलों को देखते हुए पुलिस ने भी कमर कसना शुरू कर दिया है।
यूपी पुलिस थाने पर आने वाले पीड़ितों को न सिर्फ कार्रवाई के लिए सही दिशा बताएगी, बल्कि लोगों को बढ़ते खतरों से सचेत भी किया जाएगा।
बता दे की डीजीपी मुकुल गोयल ने साइबर अपराध पर नियंत्रण के लिए हर थाने में साइबर क्राइम हेल्प डेस्क बनाने का निर्देश दिया है। इन हेल्प डेस्क में साइबर अपराध के जानकार दो-दो पुलिसकर्मियों को तैनात किया जाएगा।
उत्तर प्रदेश में 18 परिक्षेत्रीय साइबर थाने हैं। इसके अलावा अन्य सभी थानों पर भी साइबर अपराध से जुड़े मुकदमे लिखे जाते हैं।
साइबर अपराध का शिकार लोगों की मदद के लिए हेल्पलाइन नंबर 155260 भी है, जिसे 112 नंबर से भी जोड़ा जा चुका है। लोग अब घर बैठे फोन करके भी अपनी शिकायत दर्ज करा सकते हैं। फाइनेंशियल फ्राड होने की दशा में हेल्पलाइन नंबर पर काल कर ठगी गई रकम को बैंक में ही फ्रीज भी कराया जा सकता है। ऐसे साइबर अपराध होने की दशा में कई बार पीड़ित सही जानकारी न होने की वजह से इधर-उधर भटकने को मजबूर होते हैं।
ऐसे अपराधों में कई बार समय से कार्रवाई न होने की वजह से उनकी ठगी कई रकम को वापस हासिल करना मुश्किल हो जाता है। यही वजह है कि अब हर थाने में साइबर हेल्प डेस्क संचालित किए जाने की योजना बनाई गई है, ताकि यहां आने वाले किसी भी पीड़ित को सही जानकारी उपलब्ध कराई जा सके। साथ ही शिकायत की गंभीरता को देखते हुए संबंधित प्रार्थनापत्र को साइबर थानों तक पहुंचाया जा सके। डीजीपी मुकुल गोयल का कहना है कि हर थाने में साइबर अपराध के जानकार दो-दो पुलिसकर्मियों को तैनात किया जाएगा।
(उत्तर प्रदेश सूत्र)

How useful was this post?

Click on a star to rate it!

Translate »
  1. ब्रेकिंग न्यूज़: ऊ०प्र०- जिले की हर छोटी बड़ी खबर लाइव देखने के लिए
  2. जुड़े रहे इंडोनेपालन्यूज़ के फेसबुक पेज से, शहर के हर छोटी बड़ी खबर हम आपको लाइव दिखाएंगे