गुड़डू खान ने एक दिवसीय निःशुल्क फिजियोथेरेपी चिकित्सा शिविर का किया उद्दघाटन
गुड़डू खान ने एक दिवसीय निःशुल्क फिजियोथेरेपी चिकित्सा शिविर का किया उद्दघाटन
आई एन न्यूज नौतनवां डेस्क:
विश्व फिजियो थैरेपीदिवस के अवसर पर आज नौतनवा स्थित ओम आदित्य फिजियोथेरेपी & ऑर्थो क्लिनिक की तरफ से सुबह 11बजे से शाम 5 बजे तक आमजन के लिए एक दिवसीय निःशुल्क फिजियोथेरेपी चिकित्सा शिविर का आयोजन किया गया जिसका उद्दघाटन नौतनवा नगर पालिका अध्यक्ष गुड्डू खान ने केक काटकर किया।
निःशुल्क फिजियोथेरेपी चिकित्सा शिविर का उद्दघाटन करने के उपरान्त पालिका अध्यक्ष ने बताया कि “फिजियोथेरेपी एक ब्यायाम व्यवस्था हैं भौतिक चिकित्सा क्षेत्र में व्यक्ति पर आने वाली अधिकतर परेशानियों का इलाज अंग्रेजी दवाओं को दर किनार कर मांसपेशियों में आये खिंचाव को दूर कर किया जाता है।
वही क्लिनिक के फिजियोथेरेपिस्ट डॉ जितेंद्र त्रिपाठी ने बताया कि “ऑस्टियोआर्थराइटिस रोग, पीठ दर्द, कमर दर्द,लम्बर इसपांडिलोसिस,पार्किंसंस रोग, मांसपेशियों में खिंचाव,गुइलेन-बैरे सिंड्रोम,अस्थमा,इलाज फिजियोथेरेपी के द्वारा किया जाता है।
इस अवसर पर श्री त्रिपाठी की धर्मपत्नी फिजियोथेरेपिस्ट डॉ साधना त्रिपाठी,शाहनवाज खान, डॉ0 जे0पी0 चौधरी,ओम प्रकाश त्रिपाठी, अभय त्रिपाठी, मनोज पाण्डेय,मौलाना अबुल कलाम,अशोक कुमार,प्रमोद पाठक, राजकुमार गौड़, समीउल्लाह अन्सारी आदि लोग उपस्थित रहे।