सोनौली -कुनसेरवा वासी जनप्रतिनिधियों को दिखाएंगे आइना, घुसने नहीं देंगे वार्ड में
सोनौली -कुनसेरवा वासी जनप्रतिनिधियों को दिखाएंगे आइना, घुसने नहीं देंगे वार्ड में
आई एन न्यूज़ सोनौली डेस्क:
सोनौली नगर पंचायत क्षेत्र के वार्ड नंबर 6 गांधीनगर के लोग पिछले 10 वर्षों से जिम्मेदार जनप्रतिनिधियों के उपेक्षा के शिकार हैं।
सोनौली नौतनवा मुख्य मार्ग पर स्थित (कुनसेरवा) वार्ड नंबर 6 गांधीनगर जो सड़क की पटरी पर जल निकासी के लिए नालियो की जगह खोदे गए जगह जगह गड्ढे इस समय जानलेवा साबित हो रहीहै। गंदे पानी से भरी नालिया जहां एक तरफ संक्रामक बीमारियों की दावत दे रहे हैं वहीं दूसरी तरफ छोटे बच्चे गिरकर चोटिल हो रहे हैं । सोनौली से नौतनवा आने जाने वाले वाहन उक्त नालियों में फसने से स्थिति और भयावह कर हो जा रही है।
उक्त वार्ड के सभासद गुफरान खान ने कहां की मंदिर और मस्जिद आने जाने वाले लोग भी इन नालियों के कारण लोग काफी परेशान है। लोगों के मन में जनप्रतिनिधियों के प्रति काफी आक्रोश व्याप्त है। लोगों का कहना है कि यह वार्ड जिम्मेदार जनप्रतिनिधियों के उदासीनता का ही परिणाम है कि पिछले 10 वर्षों से खोदे गए गड्ढे का जल निकासी के लिए नाली का निर्माण नहीं हो सका। जबकि अब तक दो बार विधायक और एमपी को लोगों ने चुना, लेकिन किसी ने इस तरफ ध्यान देने की जरूरत नहीं समझा।
श्री खान ने कहा कि इस बार चुनाव में इन जन प्रतिनिधियों को वार्ड में घुसते ही उन्हें आईना दिखाया जाएगा। जिन्होंने मत लेने के बाद अपने दायित्व को भूल गए। सुभाष गुप्ता ने कहा कि अगर शीघ्र कार्य शुरू नहीं हुआ तो बड़ी संख्या में वार्ड वासियों को लेकर धरने पर बैठने का कार्य करुंगा।
महाराजगंज उत्तर प्रदेश।