भारत- नेपाल के सोनौली बॉर्डर से लगा 18 किलोमीटर लंबा जाम, यात्री परेशान
भारत- नेपाल के सोनौली बॉर्डर से लगा 18 किलोमीटर लंबा जाम, यात्री परेशान
आई एन न्यूज़ सोनौली डेस्क:
भारत- नेपाल के सोनौली बॉर्डर से लेकर राष्ट्रीय राजमार्ग पर करीब 18 किलोमीटर तक मालवाहक ट्रकों का लंबा जाम लगा हुआ है। जाम के कारण यात्री वाहनों को काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है। मालवाहक ट्रकों की जाम में अगर कोई यात्री वाहन फस गया तो समझिए उसे निकलने में घंटों लग जाएगा।
खबरों के मुताबिक पड़ोसी राष्ट्र नेपाल के भैरहवां भंसार कंपाउंड में मालवाहक ट्रकों के खड़ा करने के लिए उचित स्थान न रहने के कारण मालवाहक ट्रके प्रमुख सड़कों पर आ गई हैं। जिसका परिणाम है कि आज मंगलवार को भारत नेपाल के सोनौली बॉर्डर से लेकर 18 किलोमीटर दूर संपत्तिहां गांव तक राष्ट्रीय राजमार्ग पर पूरी तरह से जाम लगा हुआ है। फोरलेन का यह राष्ट्रीय राजमार्ग के दो लेन पूरी तरह से बंद है। एक लाइन से ट्रक के आ जा रही हैं। जिसके कारण कभी-कभी वाहनों का इस कदर जाम लग जा रहा है कि यात्री बसों में सवार यात्रियों को काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है। यह जाम लगातार बढ़ता ही जा रहा है। जिम्मेदार मौन साथ रखे हैं।
इस संबंध में क्षेत्राधिकारी नौतनवा कोमल मिश्रा से बातचीत किया गया तो उन्होंने कहा कि जाम नेपाल के कारण भारतीय सीमा में लग रहा है जाम को व्यवस्थित करने के लिए पुलिस फोर्स लगाई गई है।
महाराजगंज उत्तर प्रदेश।